Search

आयकर विभाग का टैक्सपेयर हब रांची क्लब परिसर में नौ जुलाई से

 Ranchi : आयकर विभाग का तीन दिवसीय टैक्सपेयर हब नौ जुलाई से शुरू होगा. इसका उद्देश्य अप्रैल 2026 से लागू होने वाले नये टैक्स बिल की जानकारी देना और करदाताओं को जागरुक करना है.

 

आयकर विभाग का यह कार्यक्रम रांची क्लब परिसर में आयोजित किया जायेगा. समारोह में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) के सदस्यों दिल्ली के प्रधान महानिदेशक( प्रशासन एवं करदाता सेवा) के अलावा झारखं-बिहार के वरीय अधिकारी शामिल होंगे.

 

नये टैक्स बिल की जानकारी देने के लिए इस कार्यक्रम मे बार एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों, टैक्स प्रोफेशनल्स सहित अन्य संगठनों को भी आंत्रित किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले वरीय अधिकारियों द्वारा टीडीएस, आपराधिक जांच, कर में छूट, शिकायत निवारण, सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जायेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp