Search

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 7 राज्यों में 100 ज्यादा जगहों पर हो रही रेड

New Delhi  : राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. राजेंद्र यादव के कुल 53 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्री के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी भी बताये जा रहे हैं. आयकर विभाग कर्मचारियों के साथ CRPF के 100 से ज्यादा कर्मी मौजूद हैं. पढ़ें - दौलत">https://lagatar.in/gautam-adani-overtakes-jeff-bezos-in-the-race-for-wealth-becomes-worlds-third-richest-only-elon-musk-bernard-arnault-ahead-of-him/">दौलत

की रेस में जेफ बेजोस से आगे निकले गौतम अडानी, दुनिया के तीसरे सबसे रईस बने, अभी एलन मस्क-बर्नार्ड अर्नाल्ट से हैं पीछे
इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-2024-in-the-bjp-meeting-there-was-a-churning-on-144-seats-where-party-defeated/">लोकसभा

चुनाव 2024 : भाजपा की बैठक में 144 सीटों पर मंथन, जहां हार मिली थी, जीत के लिए रणनीति बनी

आयकर विभाग कई कारोबारियों के ठिकानों पर  भी छापेमारी कर रही 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर आईटी की टीम पहुंची हुई है. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारी सुबह 6.30 बजे ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी चंदा उगाही से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े की है. बताया जा रहा है कि जिनके यहा छापेमारी हो रही है वो लोगों से चंदा लिया और बाद में कैश लौटाया है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-health-minister-tejashwi-yadav-in-action-surprise-inspection-at-pmch-at-12-pm-surprised-to-see-chaos/">पटना

: एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, रात 12 बजे PMCH में किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख हुए हैरान

इन राज्यों में हो रही रेड 

आयकर विभाग मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में छापेमारी कर रही है. जहां 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इनकम टैक्स की ये कार्रवाई छोटी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी है, जिन्होंने लोगों से चंदा लिया और बाद में कैश लौटाया. विभाग की ये कार्रवाई चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है. इसके साथ आयकर विभाग के निशाने पर वे कॉरपोरेट्स भी हैं, जिन्होंने एंट्री ऑपरेटर्स के जरिए राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया है. इसे भी पढ़ें - लाल">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-380-nestle-top-gainer-indusind-bank-top-loser/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 380 टूटा, नेस्ले टॉप गेनर, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp