Search

फर्जी तरीके से आयकर रिफंड मामले में झारखंड सहित देश में 200 जगहों पर आयकर का छापा

 Ranchi :  आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने फर्जी तरीके से आयकर रिफंड लेने के मामले में देश भर में 200 स्थानों पर छापा मारा. दिल्ली स्थित मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में रांची स्थित आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा में चतरा जिले के बचरा कोलियरी के पास रिटर्न दाखिल करने वाले एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापा मारा.

 

 

आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले इस व्यक्ति ने सीसीएल के कर्मचारियों का रिटर्न दाखिल किया था. छापामारी के दौरान मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली है कि इस व्यक्ति ने 2000 से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किये थे.

 

 

रिटर्न दाखिल करते वक्त टैक्स की सही तरीके से कटौती की गयी थी. लेकिन रिटर्न दाखिल करने के बाद आयकर में दिये गये छूट के प्रावधानों का ग़लत इस्तेमल करते हुए रिफंड फ़ाइल किया गया. इसमें फर्जी दस्तावेज का सहारा लिया गया. साथ ही भुगतान किये गये टैक्स की रकम वापस ले ली.

Follow us on WhatsApp