Search

मार्च में डिजिटल ट्रांजेक्शन में हुई वृद्धि, भीम UPI से 5 लाख करोड़ का लेनदेन

LagatarDesk : कोरोना काल में लोग डिजिटल तरीके से ट्रांजेक्शन को काफी बढ़ावा दिया है. लगातार....डिजिटल माध्यम से लेनदेन में बढ़ोतरी हो रही है. मार्च 2021 में भीम UPI ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है. इसके साथ ही FasTag के जरिये भी लेनदेन में भारी इजाफा हुआ है. साथ ही IMPS के साथ रियल टाइम सेटलमेंट के जरिये डिजिटल ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी हुई है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

पिछले साल के तुलना में दोगुना से भी अधिक ट्रांजेक्शन

NPCI के डाटा के अनुसार, जनवरी 2021 में UPI के जरिये 230 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था. फरवरी महीने में भीम UPI के जरिये 229 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ था. जनवरी के मुकाबले फरवरी माह में थोड़ा कम ट्रांजेक्शन हुआ. लेकिन फिर मार्च महीने में डिजिटल ट्रांजेक्शन में काफी इजाफा हुआ. मार्च 2021 में देश में कुल 273 करोड़ भीम UPI  ट्रांजेक्शन हुए हैं. वहीं मार्च 2020 में भीम UPI के माध्यम से 125 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ था. पिछले साल समान समयावधि के मुकाबले इस साल दोगुने से भी अधिक भीम UPI ट्रांजेक्शन हुआ है. इसे भी पढ़े :पुलवामा">https://english.lagatar.in/three-terrorists-piled-in-pulwama-security-forces-torched-the-house-in-which-the-terrorists-were-hiding/44640/">पुलवामा

में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने उस घर को उड़ाया, जिसमें आतंकी छिपे थे

5 लाख करोड़ से अधिक के लेनदेन

NPCI के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में 4,31,181 करोड़ के लेनदेन हुए हैं. फरवरी में 4,25,062 करोड़ के लेनदेन हुए थे. वहीं मार्च 2021 में भीम UPI के जरिये 5,04,886  करोड़ के लेन-देन हुए हैं. मार्च 2020 का आंकड़ा देखें तो कुल 2,06,462 करोड़ के लेन-देन हुए थे. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल भीम UPI के जरिये दोगुना से अधिक लेन-देन हुआ है.

FasTag के जरिये मार्च में 19.32 करोड़ ट्रांजेक्शन

NPCI के डाटा के अनुसार, जनवरी 2021 में 14.85 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था. फरवरी में यह बढ़कर 15.89 करोड़ हो गया. वहीं मार्च 2021 में FasTag के जरिये 19.32 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. वहीं FasTag के जरिये लेनदेन की बात करें तो जनवरी में 2,397.84 करोड़ के लेनदेन हुए. फरवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 2556.34 करोड़ हो गया. वहीं मार्च 2021 में कुल 3,086.32 करोड़ का लेनदेन हुआ.

रियल टाइम सेटलमेंट के जरिये भी मार्च में बढ़ा ट्रांजेक्शन

NPCI के डाटा के अनुसार, IMPS के साथ रियल टाइम सेटलमेंट के जरिये जनवरी महीने में 34.65 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था. फरवरी में इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली. फरवरी में यह घटकर 31.87 करोड़ हो गया. वहीं मार्च 2021 में कुल 36.31 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. इसके साथ ही जनवरी में कुल लेनदेन 2,88,537 करोड़ का हुआ था. फरवरी माह में यह घटकर 2,75,083 रह गया. वहीं मार्च 2021 में लेनदेन फिर से बढ़कर 3,27,234.43 करोड़ हो गया. https://english.lagatar.in/sachin-tendulkar-admitted-in-hospital-tweeted-informationcorona-was-infected-on-27-march/44632/

https://english.lagatar.in/godda-district-coordinators-demand-huge-amount-for-connecting-hospitals-with-ayushman-yojana-chief-medical-officer-mourns/44638/

https://english.lagatar.in/three-terrorists-piled-in-pulwama-security-forces-torched-the-house-in-which-the-terrorists-were-hiding/44640/

https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/

https://english.lagatar.in/cbdt-issued-new-form-for-itr-filing-no-significant-change-in-form/44618/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp