Search

टोल टैक्स, दूध और यात्री किराया में वृद्धि जनविरोधी कदम : डॉ. आरसी मेहता

Hazaribagh : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी की है. वहीं दूध के मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद टोल टैक्स, रोड टैक्स, दूध, यात्री किराये में वृद्धि से यात्री वाहनों, माल वाहक वाहनों का किराया बढ़ेगा, जिससे सभी तरह के नागरिकों के जन-उपयोगी सामानों के मूल्य में वृद्धि होगी. महंगाई बढे़गी. ये बातें कांग्रेस प्रमंडलीय हेल्थ अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने अपने कार्यालय में कहीं. डॉ ने कहा कि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल, हवाई जहाज, रेल यात्रा महंगा होगी. सभी तरह के जनउपयोगी सामानों जैसे-मकान, भोजन, वस्त्र, पढ़ने लिखने की सामग्री में वृद्धि होने की संभावना है. आने वाले समय में अनेक सरकारी संस्थाओं को प्राइवेटाइजेशन करने की मंशा सरकार की है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-girl-commits-suicide-after-being-hit-by-train-in-barwadih/">लातेहार

: बरवाडीह में ट्रेन से कटकर युवती ने की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp