Search

पुणे-मुंबई से बिहार की स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया गया फेरा

Ranchi : रेलवे ने बिहार से विभिन्न शहरों के चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार किया है. वहीं झारखंड से होकर चलनेवाली भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन के निरस्तीकरण की अवधि को और बढ़ा दिया है. समर स्पेशल ट्रेन कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत चलाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - मुख्य">https://lagatar.in/mamtas-refusal-to-relieve-the-chief-secretary-termed-the-order-as-unconstitutional/78610/">मुख्य

सचिव को कार्यमुक्त करने से ममता का इनकार, आदेश को ‘असंवैधानिक’ बताया

बिहार जानेवाली इन ट्रेनों का बढ़ाया गया फेरा

01331 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (सोम, शुक्र) चार, सात, 11 और 14 जून को चलेगी.
01332 दरभंगा-पुणे सुपरफास्ट (मंगल,शनि) पांच, आठ,12 और 15 जून को चलेगी.
01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल (गुरुवार) तीन और 10 जून को चलेगी.
01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल (शनि) पांच और 12 जून को चलेगी.
01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल (रविवार) छह और 13 जून को चलेगी.
01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल (मंगल) आठ और 15 को चलेगी.
01361 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट (गुरुवार) तीन और 10 जून को चलेगी.
01362 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट (शुक्रवार) चार और 11 जून को चलेगी.
01363 मुंबई-दरभंगा स्पेशल (मंगल) एक, आठ और 15 जून को चलेगी.
01364 दरभंगा-मुंबई स्पेशल (गुरुवार) तीन, 10 और 17 जून को चलेगी.
भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल (राजधानी) अब 10 तक रद्द रहेगी
02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल तीन, चार, सात और 10 जून को रद्द रहेगी.
02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन तीन, पांच, आठ और 10 जून को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें - मीडिया">https://lagatar.in/media-should-refrain-from-telling-half-truths-rss/78548/">मीडिया

को आधा सच बताने से बचना चाहिए, एजेंडे से प्रेरित है गंगा में लाशों के बहने की मीडिया रिपोर्ट्स : आरएसएस

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp