गुट की शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव मिल कर साथ लड़ें : शरद पवार
बेंदी इलाके में नक्सलियों का था वर्चस्व
बेंदी का इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. दो से तीन दशक पूर्व यहां जन अदालत लगती थी और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कांप उठता था. लेकिन अब किसानों की मेहनत का सुखद नतीजा देखने को मिल रहा है. हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड की लगभग 14 एकड़ जमीन में इन दिनों स्ट्रॉबेरी की खेती हो रही है. बेंदी, उदयपुर और कुब्बा चीचीकला में 70 से अधिक किसान स्ट्रॉबेरी की खेती कर खुशहाल हो रहे हैं. आलम यह है कि बेंदी में एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. वहां से 1000 बॉक्स रोजाना स्ट्रॉबेरी कोलकाता और दिल्ली जैसे महानगरों में भेजे जा रहे हैं. यही नहीं हजारीबाग के स्थानीय बाजार में भी किसान स्ट्रॉबेरी बेच रहे हैं.alt="" width="497" height="575" />
खेती के लिए वापस लौट रहे युवा
किसान बताते हैं कि कुब्बा और चिचीकला गांव में एक समय ऐसा भी स्थिति था कि कोई भी युवक रहना पसंद नहीं करते थे. ग्रामीण पलायन कर गए थे. लेकिन स्थिति बदली, आज किसान वापस अपने गांव पहुंच रहे हैं. पहले किसान यहां परंपरागत खेती करते थे. लेकिन समय बदलने के साथ-साथ खेती का दायरा भी बदलता और बढ़ता चला गया. टमाटर के बदले अब हम लोग स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें– आलोक">https://lagatar.in/five-leaders-including-alok-dubey-lal-kishore-nath-rajesh-gupta-will-be-expelled-from-congress-for-six-years/">आलोकदूबे, लाल किशोर नाथ, राजेश गुप्ता सहित पांच नेता छह साल के लिए होंगे कांग्रेस से निष्कासित
परिवर्तन कार्यक्रम से बदल रही सुदूर इलाकों की तस्वीर
एचडीएफसी बैंक और केजीवीके के परिवर्तन कार्यक्रम से ग्रामीण इलाकों की तस्वीर और तकदीर बदल रही है. कार्यक्रम के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार तिवारी बताते हैं कि उन लोगों ने ग्रामीणों को स्ट्रॉबेरी की खेती की ट्रेनिंग दी और उसके बाद उन्हें पौधे भी उपलब्ध कराए. नतीजतन ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोग स्ट्रॉबेरी की खेती से लोग जुड़ गए. आज परंपरागत खेती के साथ-साथ छोटे-छोटे ब्लॉक में स्ट्रॉबेरी की खेती की जाने लगी. पहले इन किसानों की आय बहुत कम थी. लेकिन हाई वैल्यू प्रोडक्ट की खेती करने से उनकी कमाई बढ़ गई. पहले दो-चार जगह ही उन लोगों ने स्ट्रॉबेरी की खेती कराई, लेकिन इस वर्ष स्ट्रॉबेरी की खेती करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लोग खुद आकर उनसे संपर्क स्थापित करते हैं. किसान अब अत्याधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं. डीप इरीगेशन और मल्चिंग से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.स्ट्रॉबेरी की खेती में लगे हैं तीन गांवों के किसान
बेंदी गांव की बात की जाए तो अमित दूबे और शारदानंद दुबे स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं, तो उदयपुर में नायक गंझू, लालमणि गंझू, दिगंबर गंझू, राजेंद्र कुमार भोक्ता जबकि कुब्बा में सुषमा देवी, बिरजनी टोप्पो, तरेसा गुड़िया, सुनील भेंगरा, संजीत प्रजापति और जाकिर अंसारी स्ट्रॉबेरी की खेती में लगे हुए हैं.बिचौलियों से बचने के लिए बनाया गया है कलेक्शन सेंटर
बेदी के बाजार ताल में एचडीएफसी बैंक के संपोषित व केवीजीके की ओर से संचालित संपूर्ण ग्राम विकास परियोजना के तहत स्ट्रॉबेरी उत्पादकों के लिए कनेक्शन सेंटर भी बनाया गया है. बिचौलियों से किसान परेशान न हों, इसके लिए यह सेंटर बनाया गया है. ऐसे में अब किसानों को ज्यादा आमदनी हो रही है. पिछले दिनों आगरा की मुखिया संगीता देवी, पंचायत समिति सदस्य गोवर्धन गंझू और परिवर्तन कार्यक्रम के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने स्ट्रॉबेरी कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया था.alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें– BREAKING:">https://lagatar.in/torture-of-cold-children-up-to-class-5-extended-holiday-till-january-15/">BREAKING:
ठंड का सितम, कक्षा 5 तक के बच्चों की 15 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी

Leave a Comment