Search

सुतियांबे गढ़ में 9 सितंबर को मनाया जायेगा ईंद मेला

Ranchi :  सुतियांबे गढ़ में 9 सितंबर को ऐतिहासिक बारह पड़हा ईंद जतरा धूमधाम से मनाया जायेगा. ईंद मेला समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो की अध्यक्षता में जतरा स्थल में बैठक हुई. इसमें 7 सितंबर को धूमधाम से करम पूजा का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया. 8 सितंबर को पारण और 9 सितंबर को पड़हा ईंद जतरा का आयोजन किया जाएगा. करमा पूजा के तीसरे दिन ईंद जतरा मेला लगाया जाता है. मेला आयोजन को लेकर समिति ने तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में महासचिव भादी प्रकाश उरांव, उपाध्यक्ष सोहराई टोप्पो, मतीयस उरांव, फ्रांसिस लिंडा, सचिव छोटन मुंडा, कोषाध्यक्ष रामू उरांव, संरक्षक पेपला उरांव, जिप सदस्य कमिश्नर मुंडा, रामेश्वर महली, साधुलाल मुंडा, लाखो उरांव, सूरज मुंडा, सोमा उरांव सहित मदनपुर, सुतियाम्बे, राड़हा, कुम्हरिया, नगड़ी, चामा, बाढू, इचापिड़ी, मारवा, जिद्दू, कोनकी, ओखरगढ़ा सहित दर्जनों गांव के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/swine-flu-confirmed-in-jharkhand-3-patients-undergoing-treatment-in-medica-hospital/">झारखंड

में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, 3 मरीजों का मेडिका अस्पताल में चल रहा इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp