Search

IND VS AUS : बड़े स्कोर पर होगी भारत की नजर, बन सकता है मैच

New Delhi : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली और टीम इंडिया की निगाहें एक बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली-पहली पारियां बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी हैं. इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/section-144-applies-till-further-order-at-moharabadi-ground/10974/">मोरहाबादी

मैदान में अगले आदेश तक धारा 144 लागू

बुमराह ने दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पवेलियन भेजा

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन पर दो विकेट गंवा दिए. जसप्रीत बुमराह ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा. पहले ओपनर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स को LBW किया. दोनों बल्लेबाज 8-8 रन ही बना सके.

अश्विन ने ढहाया ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर

अश्विन ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को झटका दिया. उन्होंने डेब्यू टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन को 11 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन की बॉल पर स्टीव स्मिथ (1) का कैच विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लिया. इसके बाद ट्रेविस हेड को 7 रन पर आउट किया। अश्विन ने अपनी ही बॉल पर ट्रेविस का कैच लिया.

फिलहाल 62 रनों की बढ़त

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 244 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रनों पर ढेर हो गई थे. इस तरह भारतीय टीम को 53 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम ने फिर से एक विकेट खो दिया है. मौजूदा समय में मयंक अग्रवाल और नाइट वॉचमैन जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं. भारतीय टीम के पास फिलहाल 62 रनों की बढ़त है, जिसे टीम इंडिया आगे बढ़ाना चाहेगी. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/municipal-corporation-will-not-be-able-to-pass-the-map-of-the-houses-to-be-built-in-the-smart-city-the-bungalow-of-12-ministers-will-be-ready/10963/">

 नगर निगम नहीं कर सकेगा स्मार्ट सिटी में बनने वाले घरों का नक्शा पास, 12 मंत्रियों का बंगला होगा तैयार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp