Search

IND Vs AUS Test: जब पत्नी प्रीति का ट्वीट पढ़ आर अश्विन की आंखों में आ गए आंसू

Lagatar Desk: भारत ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सोमवार सुबह जब पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो फैंस को इस नतीजे की उम्मी.द नहीं थी. इसके बावजूद जब चेतेश्वरर पुजारा और ऋषभ पंत ने पहला सेशन निकाल लिया तो भारतीय टीम राहत की सांस ली. दूसरे सेशन में जब वे दोनों आउट हो गए तो लगा कि अब खेल खत्मम हो गया. इसके बाद चोट से जूझ रहे रविचंद्रन आश्विन और हनुमा विहारी ने मैच को संभाला. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंजबाजों को मायूस करते हुए एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों चोटिल खिलाड़ियों ने मैच ड्रॉ कराया. यह भारतीय टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं थी. इसे भी पढ़ें-इंडियन">https://lagatar.in/indian-cricketer-yajuvendra-chahal-tied-the-knot-with-his-girlfriend/11770/">इंडियन

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधे

प्रीति ने ट्विटर पर लिखा भावुक मैसेज

आर अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया कि अश्विन की हालत ऐसी नहीं थी को वो ठीक से खड़े भी हो पाएं. उन्होंने लिखा की अश्विन का यह परफॉर्मेंस ‘हैरान’ करने वाला है. पत्नी का यह ट्वीट पढ़कर अश्विन की आंखो में आंसू आ गए. उन्होंने जीवन की राहों में हमेशा साथ देने के लिए पत्नी प्रीति को शुक्रिया कहा. इसे देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp