स्कूल में पढ़ेंगे जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही महिलाओं के बच्चे
भारत सात विकेट पर 184 रन
इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. आशानुरूप कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. ईशान 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. पहला विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और शून्य पर आउट हो गये. ऋषभ पंत ने भी सस्ते में अपना विकेट गवां दिया और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. भारत को शुरुआती तीनों झटके आज के मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे मिचेल सैंटनर ने दिए. 83 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रोहित और श्रेयस ने 20 रन जोड़े. इस दौरान रोहित ने टी-20 करियर का 26 वां अर्द्ध शतक जमाया. वे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यदा अर्द्ध शतक लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. इसे भी पढ़ें-">https://lagatar.in/uprising-kumar-mitra-becomes-working-president-of-jharkhand-football-association/">विद्रोह कुमार मित्रा बने झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष
रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की
रोहित ने इस मैच में तीन छक्के भी लगाए. इसके साथ ही रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 150 छक्के पूरे किए. रोहित 31 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए.न्यूजीलैंड को पांचवीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई. उन्होंने वेंकटेश अय्यर (20) को चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश के आउट होने के दो गेंदों के बाद ही एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर (25) को आउट कर चलता किया. हर्षल पटेल 18 रन के स्कोर पर हिट-विकेट आउट हुए. दीपक चाहर ने आखिर में 8 गेंदों पर 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर ने 3 विकेट लिए. वहीं, बोल्ट, मिल्ने, फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें-ग्रेटर">https://lagatar.in/greater-noida-film-city-will-be-ready-for-ten-thousand-crores-before-the-assembly-elections-the-foundation-stone-is-possible/">ग्रेटरनोएडा : दस हजार करोड़ में तैयार होगी फिल्म सिटी, विधानसभा चुनाव से पहले शिलान्यास संभव

Leave a Comment