Ranchi : एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत की नजर टी-20 सीरीज जीतने पर होगी. इसी क्रम में न्यूजीलैंड और भारत की टीम पहला टी-20 मुकाबला 27 जनवरी को रांची के जेएससीए में खेला जाना है. टी-20 मैच खेलने बुधवार शाम 6 बजे दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी. दोनों टीम के ठहरने का इंतजाम रेडिसन ब्लू होटल में किया गया है. खिलाड़ियों के लिए दो फ्लोेर की बुकिंग की गयी है. मैच और क्रिकेटर्स के स्वागत की तैयारियां जेएससीए की ओर से पूरी कर ली गयी है. क्रिकेट प्रेमी मैच का टिकट खरीदने के लिए सुबह से काउंटर पर कतार में खड़े हो रहे हैं. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जायेगा. इसके बाद एक फरवरी को अहमदाबाद में आखिरी टी20 मुकाबला होगा.
(पढ़ें, वैशाली">https://lagatar.in/heavy-protest-against-tejashwi-yadav-in-vaishali-people-lying-in-front-of-the-car/">वैशाली
में तेजस्वी यादव का भारी विरोध, गाड़ी के आगे लेटे लोग, सुनायी खरी- खोटी) भारतीय टीम :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड टीम :
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/sensex-breaks-144-points-slight-decline-in-nifty-for-two-days/">दो
दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली गिरावट [wpse_comments_template]