Search

दो दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली गिरावट

LagatarDesk :  दो दिनों की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18100 के नीचे ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 144.02 अंक टूटकर 60834.7 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 24.95 अंक फिसलकर 18093.3 के स्तर पर शुरू हुआ है. दमदार नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में आज तेजी है. रिजल्ट से पहले टाटा मोटर्स में भी मजबूती देखने को मिल रही है. आज टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, सिपला, अमारा राजा बैटरी और डॉ रेड्डीज जैसी कंपनियों के नतीजे आयेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 81.61 के स्तर पर खुलाल है. कल यह 81.72 के स्तर पर बंद हुआ था.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे और 15 लाल निशान पर 

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरों में 0.69 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.55 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : वैशाली">https://lagatar.in/heavy-protest-against-tejashwi-yadav-in-vaishali-people-lying-in-front-of-the-car/">वैशाली

में तेजस्वी यादव का भारी विरोध, गाड़ी के आगे लेटे लोग, सुनायी खरी- खोटी

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में एक्सिस बैंक, पावरग्रिड. टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा और लार्सन के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : प्राइवेट">https://lagatar.in/freeze-on-the-fees-of-private-schools-the-government-tightens-the-reins/">प्राइवेट

स्कूलों की फीस पर लगे विराम, सरकार कसे लगाम

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व और एचयूएल के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. वहीं एसबीआई, सनफार्मा, रिलायंस, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : डेढ़">https://lagatar.in/kangana-ranauts-twitter-account-restored-after-a-year-and-a-half-expressed-happiness-by-tweeting/">डेढ़

साल बाद कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट बहाल, ट्वीट कर जाहिर की खुशी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp