Search

IND vs NZ: जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले टी2-0 मैच को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह

Ranchi : झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है.शुक्रवार को जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 का मैच खेला जायेगा. मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. गुरूवार को होटल  रेडिसन ब्लू  में खिलाड़यों के ठहरने की खबर के बाद वहां खेल प्रेमियों की भीड़ लग गयी.  वे अपने चहेते खिलाड़ियों की झलक पाने को आतुर थे. क्रिकेट प्रेमी धोनी धोनी के नारे भी लगा रहे थे. जयपुर में भारतीय टीम के टी 20  का पहला मैच जीतने के बाद फेंस काफी उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि कल के मैच में भी भारतीय टीम ही जीतेगी. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/mini-food-park-can-be-built-in-jharkhand-if-proposal-is-received-from-the-state-prahlad-singh-patel/">राज्य

से प्रस्ताव मिले तो झारखंड में बन सकते हैं मिनी फूड पार्क- प्रह्लाद सिंह पटेल

टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा के लिये उतरेगी

मालूम हो कि पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. इसे भी पढ़ें-देवियाना">https://lagatar.in/highway-and-truck-collide-near-deviana-mor/">देवियाना

मोड़ के समीप हाइवा एवं ट्रक में टक्कर

धोनी भी मैच का आनंद लेंगे

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची में ही हैं.  इसलिये वे भी होमग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले का आनंद लेते दिखाई देंगे. वे धोनी स्टैंड से भारतीय टीम का हौसला अफजाई करेंगे, जो बेहद खास होगा. एमएस धोनी दूसरे टी20 से पहले रांची के जेएससीए परिसर का दो-तीन बार दौरा कर चुके हैं. उन्हें जिम में समय बिताते हुए देखा गया. साथ ही, फिट रहने के लिए टेनिस कोर्ट पर जमकर पसीना बहाते दिखाई दिए. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-extended-the-tenure-of-cbi-and-ed-director-then-congress-leader-randeep-singh-surjewala-appealed-in-sc/">मोदी

सरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp