Cape Town : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. गुरुवार को टेस्ट का तीसरा दिन है. मालूम हो कि दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 57 रन बनाए थे और उसकी बढ़त 70 रनों की हो चुकी थी. तीसरे दिन ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया . ऋषभ पंत ने महज 58 गेंदों पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से यह मुकाम हासिल किया है. यह ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का कुल आठवां एवं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला अर्धशतक है. लंच तक. भारत का स्कोर चार विकेट पर 130 रन है. इसे भी पढ़ें-मशाल">https://lagatar.in/mashal-a-co-traveller-organization-distributed-rice-and-jaggery-packets-before-tusu-in-sarjamda/">मशाल
एक सहयात्री संस्था ने सरजामदा में टुसू से पहले बांटा चावल व गुड़ का पैकेट इससे पहले दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों पर सिमट गयी थी. मेजबान टीम के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे. भारत ने पहली पारी ने 223 रन बनाये थे. [wpse_comments_template]
IND vs SA 3rd Test: फॉर्म में दिखे ऋषभ, 58 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Leave a Comment