Search

IND VS SA :  वनडे मैच के सारे टिकट SOLD OUT, आज नहीं खुलेंगे काउंटर

  • वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेंगी
  • पहले से रांची पहुंचे खिलाड़ी दोपहर 12 बजे से करेंगे प्रैक्टिस

Ranchi :  रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज दो दिनों में ही सारे टिकट बिक चुके हैं. इसी वजह से आज टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे. इस बात की जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने दी.

JSCA के अनुसार, पहले दिन 9,500 से अधिक और दूसरे दिन 9,600 टिकटों की बिक्री हुई, जबकि ऑनलाइन करीब 6,500 टिकट बिके हैं. एसोसिएशन ने बताया कि झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों की भारी मांग के चलते टिकट रिकॉर्ड समय में खत्म हो गए. उन्होंने दर्शकों के उत्साह और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया.

बता दें कि पहले वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेंगी. जबकि विराट कोहली, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और रोहित शर्मा पहले ही रांची पहुंच चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक भी यहां आ चुके हैं. सभी खिलाड़ी आज दोपहर 12 बजे से JSCA स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. जबकि अन्य खिलाड़ी 28 और 29 नवंबर को नेट सेशन में हिस्सा लेंगे.

Uploaded Image

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp