Search

IND VS SA : रांची वनडे मैच की टिकट की प्राइस तय, सबसे महंगी 12000, सबसे सस्ती 1200 की

Ranchi :  रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होने वाला है. इसके लिए टिकट की दरें तय कर दी गई हैं. टिकट की कीमत 1200 से शुरू है. जबकि सबकी महंगी टिकट 12000 की है. हालांकि आमलोगों के लिए टिकटों की बिक्री कब से होगी, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है.  

 

टिकट श्रेणियां और दरें

श्रेणी प्राइस
ईस्ट/वेस्ट हिल (खुला क्षेत्र) 1200
विंग A (निचला हिस्सा) 1600
विंग A (ऊपरी हिस्सा) 1300
विंग B (निचला हिस्सा) 2200
विंग B (ऊपरी हिस्सा) 1700
विंग C (निचला हिस्सा) 1600
विंग C (ऊपरी हिस्सा) 1300
विंग D (निचला हिस्सा) 2000
विंग D (ऊपरी हिस्सा) 1900
डोनर्स एनक्लोजर 1600
स्पाइस बॉक्स 1900
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस) 2400
अमिताभ चौधरी पवेलियन (कॉर्पोरेट बॉक्स, हॉस्पिटैलिटी के साथ) 6000
अमिताभ चौधरी पवेलियन (हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, हॉस्पिटैलिटी के साथ) 7000
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर, हॉस्पिटैलिटी के साथ) 12000
अमिताभ चौधरी पवेलियन (कॉर्पोरेट लाउंज, हॉस्पिटैलिटी के साथ) 10000
एम.एस. धोनी पवेलियन (लग्जरी सीट, हॉस्पिटैलिटी के साथ) 7500
एम.एस. धोनी पवेलियन (डोनर एनक्लोजर) 1600

 

 

जेएससीए के सदस्यों के लिए टिकट की व्यवस्था

JSCA के मुताबिक, लाइफ मेंबर और एफिलिएटेड यूनिट्स के सदस्य 20 नवंबर तक jscaeckt@gmail.com पर मेल भेजकर अपनी टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 23 नवंबर (रविवार) सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और एम.एस. धोनी पवेलियन (JSCA स्टेडियम, रांची) में 24 नवंबर (सोमवार) सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टिकट ले सकते हैं.

 

सदस्यों के लिए विशेष उपहार

JSCA के मुताबिक, लाइफ मेंबर और एफिलिएटेड यूनिट्स के सदस्य अपने JSCA आईडी कार्ड या वैध पहचान पत्र के साथ निर्धारित दिन और स्थल से टिकट ले सकेंगे.  सदस्यों को कॉम्प्लिमेंट्री टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे यानी प्रत्येक सदस्य को टिकट के साथ एक टी-शर्ट और बैकपैक भी दिया जाएगा. लाइफ मेंबर अधिकतम 5, डिस्ट्रिक्ट यूनिट अधिकतम 100 टिकट और संस्थान या क्लब अधिकतम 25 टिकट खरीद सकते हैं.

 

ऑनलाइन भुगतान से होगी टिकट बुकिंग

टिकट का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (NEFT या नेट बैंकिंग) से किया जा सकेगा.

बैंक डिटेल

बैंक : इंडियन बैंक 
अकाउंट नेम : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन
अकाउंट नंबर : 429403307
IFSC कोड : IDIB000J096

 

 क्रिकेट प्रेमियों में अभी से उत्सव

झारखंड में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.  धोनी के होम ग्राउंड पर यह मैच किसी त्यौहार से कम नहीं होगा. जब भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे, तो पूरा झारखंड क्रिकेट के रंग में सराबोर होगा.

 

क्रिकेट बिक्री में पारदर्शिता रहेगी : सौरभ तिवारी

JSCA सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि यह मुकाबला रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक महान क्रिकेट महोत्सव साबित होगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि टिकट बिक्री और वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी रखी गई है, ताकि हर दर्शक को मैच देखने का अवसर मिल सके. मैच के दौरान सुरक्षा, पार्किंग और दर्शक प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp