Search

IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग, भारतीय कप्तान ने कहा- ज्‍यादा बदलाव की जरूरत नहीं

New delhi :  भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 6 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा ने विकल्पों की कमी के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ईशान किशन को अपना ओपनिंग पार्टनर बताया है.यह मैच टीम इंडिया का 1000वां एकदिवसीय मुकाबला होगा. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन की और मीडिया  के कई सवालों के जवाब दिये. साथ ही ओपनिंग पार्टनर के लिए उन्होंने ईशान किशन के नाम का खुलासा किया. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/1521-applications-for-pm-awas-light-house-574-pending/">पीएम

आवास लाइट हाउस के लिए आये 1521 आवेदन, 574 पेंडिंग

हमें घबराना नहीं चाहिए

कप्तान रोहित">https://www.jansatta.com/khel/rohit-sharma-biggest-challenge-ajit-agarkar-says-staying-fit-and-playing-everything-till-2023-world-cup/2030502/">रोहित

शर्मा ने कहा कि  वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, क्योंकि  इस समय कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है. साथ ही  रोहित शर्मा ने अपनी  योजनाओं को लेकर कहा कि टीम को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. हम अच्छा खेलते हैं और एक सीरीज हारने के बाद हमें घबराना नहीं चाहिए.रोहित शर्मा ने कहा कि, इस समय रितुराज, श्रेयस और शिखर धवन आइसोलेशन में हैं. वह ठीक होने वाले हैं. पहले वनडे में ईशान किशन मेरे साथ ओपनिंग करेंगे. वह एकमात्र विकल्‍प है क्‍योंकि मयंक को टीम से जोड़ा गया पर वह क्वारंटीन में हैं. उनका क्वारंटीन अभी खत्म नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp