आवास लाइट हाउस के लिए आये 1521 आवेदन, 574 पेंडिंग
हमें घबराना नहीं चाहिए
कप्तान रोहित">https://www.jansatta.com/khel/rohit-sharma-biggest-challenge-ajit-agarkar-says-staying-fit-and-playing-everything-till-2023-world-cup/2030502/">रोहितशर्मा ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, क्योंकि इस समय कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है. साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी योजनाओं को लेकर कहा कि टीम को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. हम अच्छा खेलते हैं और एक सीरीज हारने के बाद हमें घबराना नहीं चाहिए.रोहित शर्मा ने कहा कि, इस समय रितुराज, श्रेयस और शिखर धवन आइसोलेशन में हैं. वह ठीक होने वाले हैं. पहले वनडे में ईशान किशन मेरे साथ ओपनिंग करेंगे. वह एकमात्र विकल्प है क्योंकि मयंक को टीम से जोड़ा गया पर वह क्वारंटीन में हैं. उनका क्वारंटीन अभी खत्म नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment