इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग का नंबर बदला, 9911554411 की जगह 7718955555 पर करना होगा कॉल
Ranchi : आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं और फोन पर सिलेंडर बुक कराते हैं, तो अब उस नंबर पर सिलेंडर बुक नहीं होगा. इंडेन कंपनी ने गैस बुकिंग का नंबर बदल दिया है. ग्राहक अब 9911554411 की जगह 7718955555 पर कॉल करके गैस बुक कर सकते हैं. इंडेन ने अपने ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर यह बता दिया है कि इंडेन बुकिंग का नंबर बदल गया है. कंपनी ने ग्राहकों को एसएमएस के जरिये कहा है कि हमारा नंबर बदल गया है. लेकिन, आपकी सेवा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कंपनी ने पूरे देश में बुकिंग करने के लिए एक यूनिवर्सल नंबर जारी किया है.

Leave a Comment