Search

कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर दो युवकों की अमर्यादित रील वायरल, मंत्री ने लिया संज्ञान

Sanjeet Yadav

Ranchi :  रांची स्थित नवनिर्मित मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर (कार्तिक उरांव ब्रिज) एक बार फिर चर्चा में है. दो युवकों ने रील्स बनाते हुए फ्लाईओवर को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  दीपक कुमार मुंडा नाम के एक व्यक्ति ने वीडियो पोस्ट कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा से दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर दीपक बिरुवा ने संज्ञान लेते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया.  

सजा नहीं, संस्कार सिखाने की जरूरत : दीपक बिरुवा 

दीपक बिरुवा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बहुत पीड़ा होती है, जब युवा अपने संस्कारों को छोड़कर सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी भी हद तक जाकर असामाजिक और अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं. यह बात मैं एक मंत्री के नाते नहीं, बल्कि एक पिता और सामाजिक व्यक्ति के नाते कह रहा हूं. इन्हें सजा नहीं, संस्कार सिखाने की जरूरत है.  मंत्री ने रांची ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि वे इन युवकों को उनके बनाए गानों के लिए सम्मानित करें और उन्हें संस्कारों का महत्व समझाएं. 

सरकार की अपील

परिवहन मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे परिवहन और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने वाले गानों और रील्स बनायें. सरकार ऐसे प्रयासों को न केवल प्रोत्साहित करेगी, बल्कि प्रचार-प्रसार भी करेगी. 

पहले भी हो चुका है विवाद

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी फ्लाईओवर पर एक युवक ने बाइक से खतरनाक स्टंट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया था और उसकी बाइक जब्त कर ली थी. साथ ही, उसे फ्लाईओवर पर पैदल परेड भी कराया गया था।

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp