Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) में बंद 50 से ज्यादा कैदियों के लिए स्वतंत्रता दिवस आजादी का दिन साबित हुआ. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में वार्षिक जेल अदालत लगाया गया. इस दौरान छोटे-मोटे सुलह योग्य मामलों में कई महीनों से बंद विचाराधीन कैदियों को अपराध स्वीकार करने और अन्य परिस्थितियों को देखकर रिहा करनेपर सहमति बनी. जेल अदालत के मौके पर रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमलेश बेहरा और अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल में बंद कैदियों द्वारा दोष स्वीकार के बाद उन्हें रिहा करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है. जेल अदालत के दौरान जिन कैदियों को रिहा किया जाता है, उनके आपराधिक पृष्ठभूमि का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.
Leave a Reply