Search

INDI गठबंधन पर बरसे संजय जायसवाल, कहा-बस घोटालेबाजों का है जमावड़ा

INDI गठबंधन की कोई पहचान नहीं NDA मजबूत व एकजुट Patna :   भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान INDI गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि NDA पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 220 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया. जायसवाल ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि INDI गठबंधन की कोई ठोस पहचान नहीं है और यह केवल "घोटालेबाजों का जमावड़ा" है. https://twitter.com/AHindinews/status/1919289896243736620

संजय जायसवाल ने कहा कि हर कोई जानता है कि जितने घोटालेबाज हैं, वो एक साथ मिलकर ही INDI गठबंधन बनाये थे ताकि उनके घोटाले छिप सके. आज भी INDI गठबंधन कहां है, ये किसी को नहीं पता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष की बैठकें सिर्फ इस बात के लिए होती हैं कि सत्ता में आने पर बिहार को कैसे लूटा जायेगा और सत्ता का आपस में बंटवारा कैसे होगा. भाजपा सांसद ने दावा किया कि बिहार की जनता NDA के साथ थी, है और भविष्य में भी NDA के साथ रहना ही उचित समझेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp