Search

बांग्लादेश हिंसा को लेकर भारत अलर्ट, लेफ्टिनेंट जनरल ने त्रिपुरा के बेलोनिया बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा किया

New Delhi :  बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर भारत अलर्ट है. बांग्लादेश- भारत बॉर्डर पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है. खबर है कि भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने आज शुक्रवार   को त्रिपुरा के दक्षिणी जिले में बेलोनिया बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा किया. 

 

 

इस क्रम में उन्होंने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली सहित सैन्य तैयारी की विस्तृत समीक्षा की. लेफ्टिनेंट जनरल के साथ स्पीयर कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंधारकर सहित कई वरिष्ठअधिकारी उनके साथ थे.  

 

उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार उनका दौरा बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है. शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने को बाद वहां हिंदुओं, ईसाइयों पर  हमले बढ़ें हैं.

 


आज ही एक हिंदू युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी है.  खबरों के अनुसार पूर्वी कमान ने मिजोरम के परवा में भी असम राइफल्स और बीएसएफ के बेस का  भ्रमण किया है.  

 

 
अहम बात यह है कि बांग्लादेश के साथ त्रिपुरा 856 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है   सीमा पर एक बड़े हिस्से में अभी भी बाड़ नहीं लगी हुई है. इस कारण घुसपैठ का खतरा बना रहता है .

 

 
लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने अपने दौरे में सैनिकों के मनोबल और उच्च स्तरीय की तैयारी की सराहना की.  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है. भारतीय सेना सीमा की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp