Ranchi: इंडिया गठबंधन की बैठक आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. यह बैठक नौ दिसंबर से शुरू हो रहे विशेष सत्र को लेकर बुलाई गई है. कई मायनों में यह विशेष सत्र अहम होगा. इस सत्र में सरकार विश्वास मत हासिल करने के साथ नए स्पीकर का भी चयन करेगी. साथ ही सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. बैठक में इन पर भी चर्चा होगी.
वहीं विपक्ष को भी करारा जवाब देने की रणनीति बनाई की जाएगी. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि प्रयास यही होगा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के साथ सामूहिक प्रयास से ऐजेंडों के अनुरूप सदन की कार्यवाही चले. विपक्ष के सवालों का जवाब भी सही तरीके से दिया जाएगा. वहीं अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है. चर्चा यह भी है कि इस विशेष सत्र में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली ही रहेगी.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply