Search

संसद के मानसून सत्र को लेकर इंडिया अलायंस की बैठक, 24  दल हुए शामिल, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी

 New Delhi :  इंडिया अलायंस के घटक दलों के नेताओं की वर्चुअल बैठक आज शनिवार शाम हुई. बैठक का मकसद संसद के मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने और एकता का संदेश देने के लिए उठाये जाने वाले मुद्दों पर आम सहमति बनाना था. सूत्रों के अनुसार बैठक की हुई चर्चा में 24 राजनीतिक दलों में भाग लिया.

 

 

अहम बात यह है कि यह  बैठक सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से ठीक पहले हुई. जानकारी के अनुसार लंबे संमय के बाद हुई बैठक में  इंडिया अलायंस ने संयुक्त रूप से देश की राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया. 

 


बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा  कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी,  राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) से शरद पवार, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी,  राजद के तेजस्वी यादय, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेता शामिल हुए.

 

नेताओं ने बैठक में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, पहलगाम हमले पर चर्चा की मांग और ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य अहम मुद्दों पर मंथन किया.   

 

बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा  भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर कराने का दावा, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा महाभियोग मामला, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, बेरोजगारी, देश की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी 
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp