Patna : बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. राजद और कांग्रेस के विधायकों ने कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार पर हल्ला बोला.
VIDEO | Bihar Assembly Session: LoP Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) says, "The meeting concluded, we told Speaker that we should have a discussion on SIR in Assembly Session. Bihar is the land from where democracy started, but if they want to finish democracy here, we will not be… pic.twitter.com/QAip9WOioK
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
VIDEO | On deteriorating law and order situation in Bihar, RJD leader Rabri Devi says, "Whether Bihar CM Nitish Kumar resigns or not, he should handover his responsibilities to his son."
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nEqgN5pum0
विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन विधायकों ने हंगामा जारी रखा. माले विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर सरकार राज्य में एनआरसी लागू करना चाहती है.
हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. इससे पहले राज्य सरकार ने 57946 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. इसके बाद शोक प्रस्ताव हुआ.लेकिन इस दौरान विपक्षी विधायक नारेबाजी करते रहे.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने बैठक में विस अध्यक्ष से कहा है कि विधानसभा सत्र में SIR पर चर्चा होनी चाहिए, बिहार वह धरती है जहाँ से लोकतंत्र की शुरुआत हुई थी, लेकिन अगर वे यहाँ लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, तो हम चुप नहीं बैठेंग,
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि गरीबों को मताधिकार से वंचित न किया जाये. अगर अध्यक्षअनुमति नहीं देंगे, तो आने वाले समय में उन्हें जवाब देते रहना होगा. यह अपराध का मुद्दा है. हम सभी मुद्दे उठायेंगे
उधर बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा दें. उन्हें अपनी जिम्मेदारियां अपने बेटे को सौंप देनी चाहिए.
Leave a Comment