Search

वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में इंडिया अलायंस का आज भी प्रदर्शन

New Delhi :  आज मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व हर दिन की तरह इंडिया अलायंस के सांसदों ने वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR)के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. कांग्रेस ने कहा कि बिहार में SIR के बाद बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली सामने आ रही है. आपका(जनता) वोट चोरी किया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताई है.  कहा कि INDIA अलायंस लगातार ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर आवाज उठा रहा है. हम झुकने वाले नहीं हैं, वोट चोरी के विरुद्ध लड़ते रहेंगे. आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं.  वोट चोरी देश के विरुद्ध एक गंभीर अपराध है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा 

 

 

प्रदर्शन में  शामिल राहुल गांधी ने कहा कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं. कहा कि  One Man-One Vote संविधान की नींव है.  चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह इसे लागू करे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया. हम संविधान की रक्षा लगातार करते रहेंगे. उन्होंने भी कहा कि  124 साल की मिंता देवी का एक केस है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं.  अभी तो पिक्चर बाकी है. 

https://lagatar.in/om-birla-formed-a-three-member-committee-to-impeach-justice-vermahttps://lagatar.in/trump-attacks-putin-tariff-on-india-is-a-big-blow-to-russias-economy

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp