New Delhi : आज मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व हर दिन की तरह इंडिया अलायंस के सांसदों ने वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR)के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. कांग्रेस ने कहा कि बिहार में SIR के बाद बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली सामने आ रही है. आपका(जनता) वोट चोरी किया जा रहा है.
वोट चोर - गद्दी छोड़ !!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 12, 2025
INDIA गठबंधन का आज संसद में एक बार फिर प्रदर्शन। pic.twitter.com/wxcIuZ8Rsz
बिहार में SIR के बाद बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली सामने आ रही है। आपका वोट चोरी किया जा रहा है।
— Congress (@INCIndia) August 12, 2025
चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताई है।
INDIA गठबंधन लगातार ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर आवाज उठा रहा है।
आज INDIA गठबंधन के… pic.twitter.com/uHZVxJOyIv
हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। One Man-One Vote संविधान की नींव है।
— Congress (@INCIndia) August 12, 2025
चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह One Man-One Vote को लागू करे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया।
हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे।
124 साल की मिंता देवी का एक केस है, ऐसे बहुत सारे… pic.twitter.com/2n76qSIpdS
हम वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी जी ने बताया है कि वोटर लिस्ट में सारे फर्जी नाम और पते हैं।
— Congress (@INCIndia) August 12, 2025
: कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी pic.twitter.com/0RfgX5Fmco
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताई है. कहा कि INDIA अलायंस लगातार ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर आवाज उठा रहा है. हम झुकने वाले नहीं हैं, वोट चोरी के विरुद्ध लड़ते रहेंगे. आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं. वोट चोरी देश के विरुद्ध एक गंभीर अपराध है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
प्रदर्शन में शामिल राहुल गांधी ने कहा कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं. कहा कि One Man-One Vote संविधान की नींव है. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह इसे लागू करे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया. हम संविधान की रक्षा लगातार करते रहेंगे. उन्होंने भी कहा कि 124 साल की मिंता देवी का एक केस है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं. अभी तो पिक्चर बाकी है.
https://lagatar.in/om-birla-formed-a-three-member-committee-to-impeach-justice-vermahttps://lagatar.in/trump-attacks-putin-tariff-on-india-is-a-big-blow-to-russias-economy
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment