Giridih : गिरिडीह जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा सीट तथा गांडेय विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. जिले में पार्टी का संगठन निचले स्तर पर दुरुस्त है. पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ गठबंधन प्रत्याशी को जितने की मुहिम में जुटे हैं. केंद्र में एनडीए की सरकार में कोडरमा की सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. जबकि, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी क्षेत्र में नजर नहीं आए. देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. इससे आमजन त्रस्त हैं. लोकतंत्र में कोई आवाज उठाता है, तो उसे जेल में बंद कर दिया जाता है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि 21 अप्रैल को रांची के प्रभाततारा मैदान में उल गुलान रैली में जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे. बैठक में उपेंद्र सिंह, मंजु कुमारी, दुर्गा शर्मा, विमल सिंह, अशोक विश्वकर्मा, मनोज राय, नागेश्वर मंडल, गंगाराम टुडू, निजाम,निरंजन राय, अभिनंदन सिंह, मोतीलाल शास्त्री, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद
Leave a Reply