Search

नक्सलियों का भारत बंद 20 को, अलर्ट जारी

बोकारो : झारखंड पुलिस द्वारा एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद की घोषणा की है. बोकारो पुलिस अलर्ट पर है. प्रशांत बोस नक्सलियों के सबसे बड़े विचारक हैं. उन्होंने पूरे देश में घूम घूम कर विचारधारा से न केवल अवगत कराया बल्कि नक्सलियों को जोड़ने का काम भी किया. बताया जाता है कि नक्सली संगठन की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले बोस संगठन के आलाकमान हैं. नक्सली दम्पति की गिरफ्तारी से संगठन को काफी आघात पहुंचा है. अब खिसकते जनाधार से बौखलाए नक्सलियों ने भारत बंद की घोषणा कर पुलिस को चुनौती दी है. बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने अलर्ट जारी कर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू रखने का निर्देश जारी किया है, ताकि किसी तरह की कोई घटना नहीं हो. सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला बल और अन्य विशेष बल को लगाया गया है. बोकारो के मैदानी भाग एवं जंगलों में भी विशेष निगरानी की जा रही है. इधर पुलिस ने नक्सलियों की मांद में घुस कर अभियान शुरू किया है. पहाड़ी की तलहटी में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. यह भी पढ़ें : ग्रामीणों">https://lagatar.in/illagers-stopped-the-work-of-chandankiyari-to-govindpur-transmission-line/">ग्रामीणों

ने चंदनकियारी से गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन का काम रोका [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp