Search

भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

NewDelhi : भारत वाणिज्य मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिये जाने की खबर है. इससे संबंधित अधिसूचना 2 मई को जारी की गयी है. अधिसूचना में कहा गया है कि विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में इससे संबंधित एक प्रावधान जोड़ा गया है. कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाता है. पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान लगातार कड़े कदम उठा रहा है. भारत ने पहले ही सिंधु जल संधि रद्द कर दी है. इससे भड़के पाकिस्तानी नेताओं ने भारत को गीदड़भभकी दी. पश्चिमी देशों से गुहार लगाई. यूएन में भी मुद्दा उठाया. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने भारत के कदम को वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ के अपने समकक्ष काजा कल्लस से बात करते हुए पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों की हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता की जानकारी दी है. इधर यूरोपीय संघ ने दिल्ली और इस्लामाबाद से संयम बरतने की अपील की है. तनाव को कम करने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही है. इसे भी पढ़ें : सर्जिकल">https://lagatar.in/controversy-over-channis-statement-on-surgical-strike-bjp-attacks-gives-clarification/">सर्जिकल

स्ट्राइक पर चन्नी के बयान पर विवाद, BJP हमलावर, दी सफाई
 
Follow us on WhatsApp