Search

भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन

BBC को भेजा पत्र LagatarDesk :  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद यह कार्रवाई की गयी है. बैन किये गये 16 यूट्यूब चैनलों में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और आरजू काजमी के भी चैनल शामिल हैं.  इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने का आरोप है. एएनआई के मुताबिक, इन चैनलों में डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, आर्य न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रिफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, असमा सिराजी, मुनिब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा पाकिस्तानी चैनल शामिल हैं. इन 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों के पास कुल मिलाकर 6.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. जियो न्यूज के चैनल के पास सबसे अधिक 18.1 मिलियन (1.8 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं. इसी तरह एआरवाई न्यूज के पास 14.6 मिलयन यानी 1.4 करोड़ से अधिक और समा न्यूज के भी करीब 12.7 मिलियन (1.2 करोड़ से अधिक) सबस्क्राइबर्स हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाने के साथ ही एक और अहम कदम उठाया है. सरकार ने बीबीसी को पत्र भेजकर उसकी रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है, जिसमें आतंकवादियों को ‘उग्रवादी’ करार दिया गया था. https://twitter.com/ANI/status/1916713470034153654

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp