Search

भारत ने महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से हराया

New Delhi : दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला भारतीय टीम ने 209 रन के बड़े अंतर से जीता. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 292 रन बनाए थे. कप्तान दीपिका टीसी बी3 ने 58 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली थी. 

 

फूला सरेन बी3 ने 22 गेंदों पर नाबाद 54, अनेखा देवी बी2 ने 14, अनु कुमारी बी1 ने 14 और काव्या वी बी1 ने नाबाद 12 रन बनाए. इसके अलावा भारतीय टीम को 52 अतिरिक्त रन और 26 पेनल्टी रन मिले. 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 19.3 ओवर में 57 रन पर सिमट गई. दीपिका टीसी बी3 को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था.

 

दिन का पहला मुकाबला नेपाल और श्रीलंका के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 87 रन बनाए थे. बी3 मिहिरानी दुलांजलि ने 23 रन बनाए थे. नेपाल की तरफ से कांति योगी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए. बिनीता पुन ने 11 रन देकर 1 विकेट लिया.

 

88 रनों का लक्ष्य नेपाल ने 5.2 ओवर में हासिल कर लिया. मनकेशी चौधरी ने 22 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली. मनकेशी की इस विस्फोटक पारी के दम पर नेपाल ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. मनकेशी चौधरी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

 

दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है. टूर्नामेंट 11 से 23 नवंबर तक खेला जाएगा. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमरीका की टीम विश्व कप में हिस्सा ले रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp