Search

भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, सीरीज में 2-1 से ली बढ़त

New Delhi :  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल क्वींसलैंड प्रांत के गोल्डकोस्ट शहर स्थित करारा ओवल में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 को भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को खेला जाएगा.


अक्षर पटेल ने हेरिटेज बैंक स्टेडियम में हुए टी20 के रियल मैच टर्नर साबित हुए. पहले उन्होंने बल्ले से दम दिखाया, फिर गेंदबाजी में भी दम दिखाया. ये अक्षर पटेल का प्रदर्शन ही था, जो पूरे मुकाबले का एक्स फैक्टर साबित हुआ. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला.

 

अक्षर पटेल भारतीय टीम के लिए जितेश शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. जितेश के आउट होते ही टीम इंडिया का स्कोर 136/6 हो चुका था. इसके बाद अक्षर ने 11 गेंदों पर 21 गेंदों रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 167/8 तक पहुंचाया. अक्षर को निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर का भी साथ मिला. जिन्होंने 12 रन बनाए.

 

भारत के रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. लेकिन फिर अक्षर पटेल ने एक ऐसा स्पेल फेंका कि उसके बाद कंगारू टीम पर ब्रेक लगा. सबसे पहले अक्षर ने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (25 रन 19 गेंद) को पॉवरप्ले में LBW आउट किया, इस तरह
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/1 हो गया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक जोश इंग्लिश को भी 12 रनों पर क्लीन बोल्ड किया.



जब अक्षर ने शुरुआती 2 विकेट लिए तो उनको शिवम दुबे का भी भरपूर साथ मिला. दुबे ने इसी बीच अपने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (30) को आउट कर कंगारू टीम का स्कोर 9.2 ओवर्स में 70/3 स्कोर कर दिया. इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने खतरनाक टिम डेविड (14) को कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. जिससे कंगारू टीम का स्कोर 11.3 ओवर्स में 91/4 हो गया. इसके बाद कंगारू टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 18.2 ओवर्स में महज 119 रनों पर ढेर हो गई.


भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके. लेकिन असली मैच टर्नर अक्षर पटेल साबित हुए और बाद में शिवम दुबे ने भी साबित कर दिया कि उनकी गेंदबाजी में दम है. दुबे ने एशिया कप फाइनल में भी शानदार गेंदबाजी की थी. अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होगा.

 

अक्षर पटेल ने बताया कि उन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की और विकेट को ध्यान से देखा. कुछ अनपेक्षित बाउंस होने के कारण उन्होंने अपने मौके का इंतजार किया और फिर शॉट खेला, उन्होंने कहा, 'जब टीम को जरूरत होती है, यही मेरी पसंदीदा स्थिति होती है. मैं सिर्फ टीम पर प्रभाव डालना चाहता हूं.'

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp