Lagatar Desk : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. भारत को मैच जीतने के लिए 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
STORY | Rahul scores unbeaten half-century as India beat WI by 7 wickets to clinch Test series 2-0
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025
Opener KL Rahul struck an unbeaten half-century as India defeated the West Indies by seven wickets in the second Test on the fifth and final day to complete a clean sweep of the… pic.twitter.com/0wInbyjRTa
कुलदीप ने मैच में चटकाए 8 विकेट
इस जीत में कुलदीप यादव की गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी ने खास भूमिका निभाई. कुलदीप यादव ने मैच में कुल 8 विकेट (पहली पारी में 5 और दूसरी में 3) चटकाए. उनके अलावा बुमराह, सिराज, जडेजा और सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी की.
यशस्वी जायसवाल का दमदार शतक
पहली पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन बनाए. शुभमन गिल ने भी नाबाद 129 रन जड़े और टीम का स्कोर 500 पार पहुंचाया. भारत ने 518/5 पर पहली पारी घोषित की.
दूसरी पारी में केएल राहुल ने दिलाई जीत
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया.
भारत ने कल के स्कोर 63/1 से आगे खेलना शुरू किया और शेष 58 रन बनाकर 121 रनों का लक्ष्य 35.2 ओवर में हासिल कर लिया. 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.
फिर केएल राहुल ने 108 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 76 गेंदों पर 39 रन के साथ टीम को संभाला और भारत ने दूसरी पारी में 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 124 रन बनाए और टेस्ट सीरीज अपने नाम की.
भारत ने लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती
इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को 2002 में टेस्ट सीरीज में हराया था.
वेस्टइंडीज की टीम 390 रन बनाकर ऑल आउट
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन में ही सिमच गई. कुलदीप यादव ने 5 विकेट और जडेजा ने 3 विकेट चटकाये. वहीं सिराज और बुमराह ने भी 1-1 विकेट लिए. फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में इस बार थोड़ी मजबूती दिखी.
जॉन कैम्पबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम को मजबूत स्थिति में नहीं ले जा सके. पूरी टीम 390 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत की ओर से बुमराह और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए.
भारत की प्लेइंग XI :
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- साई सुदर्शन
- शुभमन गिल (कप्तान)
- नीतीश कुमार रेड्डी
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
- रवींद्र जडेजा
- वॉशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद सिराज
- जसप्रीत बुमराह
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI :
- जॉन कैम्पबेल
- तेजनारायण चंद्रपॉल
- एलिक अथानाज
- शाई होप
- रोस्टन चेज (कप्तान)
- जस्टिन ग्रीव्स
- टेविन इमलाच (विकेटकीपर)
- खैरी पियरे
- जोमेल वॉरिकन
- जेडन सील्स
- एंडरसन फिलिप
Leave a Comment