New Delhi : कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोवैक्सीन विकसित करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित है. भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्टर डा.कृष्णा इल्ला ने वैक्सीन सुरक्षित होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब तक हुए परीक्षणों में 10 फीसद से भी कम दुष्प्रभाव के मामले सामने आये हैं.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा : हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
विपक्ष ने कोवैक्सीन पर उठाये सवाल
बता दें कि स्वदेशी वैक्सीन को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विपक्षी नेताओं और विशेषज्ञों ने सुरक्षित होने को लेकर सवाल उठाये है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि वैक्सीन को समय से पहले मंजूरी मिली है. जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा था.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी : युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर सीएम का पुतला दहन
भारत बायोटेक के चेयरमैन ने पीसी कर दी जानकारी
कोवैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठते देख भारत बायोटेक ने सोमवार को अपना पक्ष रखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग की . पीसी के जरिये भारत बायोटेक के चेयरमैन ने कहा कि परीक्षण के दौरान कोवैक्सीन के दुष्प्रभाव 10 फीसद से भी कम देखने को मिला हैं. जबकि अन्य वैक्सीन में 60 से 70 फीसद तक दुष्प्रभाव देखने को मिला है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह वैक्सीन 200 फीसदी तक सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें –दुमका: लाइन होटल में मिला बिछड़ा बेटा, परिवार में खुशी की लहर
लोगों को लंबे समय से था वैक्सीन का इंतजार
आपको बता दे कि भारत को काफी समय ने कोरोना वैक्सीन का इंतजार था. कई देशों ने अलग- अलग वैक्सीन को अपने देश में मंजूरी दी है. कोरोना की वजह से लोगों को पिछले कई महिनों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कोरोना की वैक्सीन लोगों को कब दी जायेगी इसपर जल्द ही कोई फैसला लिया जायेगा. लेकिन विपक्षी पार्टियों के द्वारा वैक्सीन को लेकर कई सवाल खड़े किये जा रहे है.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली- किसानों के साथ सरकार की बैठक रही बेनतीजा, नहीं हो पाया कोई फैसला