Search

वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में इंडिया ब्लॉक की बैठक, बिल का विरोध करने का निर्णय

NewDelhi :वक्फ संशोधन विधेयक पर रणनीति पर चर्चा के लिए संसद में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक शाम छह बजे शुरू हुई.    बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,  सपा के राम गोपाल यादव, आप सांसद संजय सिंह,  टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत अन्य विपक्षी नेता मौजूद हैं. बैठक में विरोध करने की रणनीति पर चर्चा की गयी. बता दें कि कल 2 अप्रैल को मोदी सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार और पारित कराने के लिए लोकसभा में पेश करेगी. खबर है कि  वक्फ विधेयक को लेकर कांग्रेस ने अपने सांसदों से लोकसभा में अगले 3 दिन तक उपस्थित रहने को कहा है. कांग्रेस ने लोकसभा में तीन दिन के लिए तीन लाइन का  व्हिप जारी किया है. उधर भाजपा ने भी अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने का फरमान सुना दिया है, तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने इस बिल को रोकने की रणनीति बनाना शुरू कर दी है.

वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी  टीडीपी 

टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई है. उन्होंने कहा, करीब 9 लाख एकड़ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुत से लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है. हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी.  बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में कहा कि टीडीपी सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी.

जदयू ने वक्फ बिल को लेकर जारी किया व्हिप

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर व्हिप जारी किया है. पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक संसद में सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है. जदयू चीफ व्हिप दिलेश्वर कामत की ओर से इसे जारी किया गया है. जदयू नेताओं के बयान से भी अब यसाफ हो चुका है कि वे इस बिल के समर्थन में हैं. जदयू  ने कहा, विपक्ष की तरफ से मुस्लिमों को गुमहार करने की कोशिश की जा रही इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  की  अपील :  इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भाजपा के सहयोगी दलों और सांसदों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध करें और किसी भी परिस्थिति में इसके पक्ष में मतदान न करें.

 रिजिजू ने आरोप लगाया कि विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को नियंत्रित करने के लिए लाये जा रहे इस  बिल को लेकर  का दावा है कि पारदर्शिता लाने वाला है.  केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि हम इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और माफिया राज को खत्म करना चाहते हैं आरोप लगाया कि  विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है
हालांकि विपक्ष इसे पूरी तरह खारिज कर रहा है.  कांग्रेस, टीएमसी सहित अन्य दलों का कहना है कि यह बिल संविधान के खिलाफ है यह मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आजादी पर हमला है. जान लें कि आज मंगलवार सुबह बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर अपना विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें : सीबीआई">https://lagatar.in/on-cbi-foundation-day-ashwini-vaishnav-said-a-techno-legal-framework-is-needed-to-deal-with-new-age-crimes/">सीबीआई

के स्थापना दिवस पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, नये दौर के अपराधों से निपटने के लिए टेक्नो-लीगल ढांचे की जरुरत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp