Search

शरद पवार के घर INDIA कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज शाम, मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी रणनीति पर मंथन होगा

New Delhi : विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के घटक दलों की 14 सदस्यीय  कोऑर्डिनेशन  कमेटी की पहली बैठक आज शाम होने वाली है.दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में उनके आवास पर यह बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों सहित लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जायेगी.                        ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष का एक संयुक्त उम्मीदवार  

बैठक में INDIA के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होने की बात कही गयी है. सूत्रों का मानें तो कई दल लोकसभा चुनाव(2024) में सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष का एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे का फार्मूला जल्द तय करने की मांग की है.

अभिषेक बनर्जी व ललन सिंह नहीं होंगे शामिल

दिल्ली में होने जा रही INDIA की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं होंगे. उनकी आज ED ऑफिस में पेशी थी. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि अभिषेक बनर्जी कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य हैं. लेकिन वे नहीं आ सकते. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि वे यहां आयें. खबर आयी है कि बैठक में जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल नहीं होंगे. वह अचानक बीमार पड़ गये हैं. कहा कि ED ने अभिषेक बनर्जी को आज पेश होने को कहा है. संजय राउत ने कहा कि हम उनकी कुर्सी खाली रखेंगे. देश को संदेश देंगे कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसी INDIA गठबंधन के सदस्यों को यातना दे रही है.

 कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य 

कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, जेडीयू के ललन सिंह, राजद के तेजस्वी यादव,  समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. सीपीआई-एम ने अभी तक समिति के लिए अपनी पार्टी के नेता का नाम नहीं दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment