Search

भारत ने UN में पाक को घेरा, सिंधु जल संधि पर फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को बताया भ्रामक

तीन युद्धों और आतंकी हमलों की दिलाई याद पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि की भावना का किया उल्लंघन  Lagatar Desk :  भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के मंच से सिंधु जल संधि को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ तीन युद्ध छेड़कर और हजारों आतंकी हमलों को अंजाम देकर जल संधि की मूल भावना का गंभीर उल्लंघन किया है. भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि हम सिंधु जल संधि के संबंध में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए बाध्य हैं. भारत ने हमेशा एक जिम्मेदार ऊपरी तटवर्ती देश के रूप में कार्य किया है. वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आरिया फॉर्मूला बैठक को संबोधित कर रहे थे. आरिया फॉर्मूला बैठक स्लोवेनिया के स्थायी मिशन ने ‘सशस्त्र संघर्ष में जल की रक्षा और नागरिक जीवन की रक्षा विषय पर आयोजित की थी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/growing-craze-for-special-number-plates-in-ranchi-vehicle-owners-are-spending-lakhs/">रांची

में ‘खास नंबर प्लेट्स’ का बढ़ता क्रेज, लाखों खर्च कर रहे वाहन मालिक
राजदूत हरीश ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस्लामाबाद की मंशा जल जैसे जीवनदायी संसाधन को लेकर झूठे नैरेटिव फैलाने की है, जबकि वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान खुद लगातार भारत के नागरिक जीवन, धार्मिक सौहार्द और आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता रहा है. भारत की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि उसने हमेशा अंतरराष्ट्रीय संधियों और मानकों का सम्मान किया है, विशेषकर सिंधु जल संधि जैसे संवेदनशील विषयों पर. भारत ने यह भी रेखांकित किया कि यह संधि जल प्रबंधन और साझेदारी का एक सफल उदाहरण रही है, लेकिन पाकिस्तान ने इसे राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश की है. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-on-bihar-tour-on-29th-election-brainstorming-with-the-gift-of-development/">पीएम

मोदी 29 को बिहार दौरे पर, विकास की सौगात संग चुनावी मंथन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp