भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि हम सिंधु जल संधि के संबंध में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए बाध्य हैं. भारत ने हमेशा एक जिम्मेदार ऊपरी तटवर्ती देश के रूप में कार्य किया है. वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आरिया फॉर्मूला बैठक को संबोधित कर रहे थे. आरिया फॉर्मूला बैठक स्लोवेनिया के स्थायी मिशन ने ‘सशस्त्र संघर्ष में जल की रक्षा और नागरिक जीवन की रक्षा विषय पर आयोजित की थी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/growing-craze-for-special-number-plates-in-ranchi-vehicle-owners-are-spending-lakhs/">रांचीSTORY | Pakistan violated spirit of IWT by inflicting three wars, thousands of terror attacks on India: India tells UN
READ: https://t.co/Rici5m4kA8">https://t.co/Rici5m4kA8">https://t.co/Rici5m4kA8
pic.twitter.com/YbU8CwStS9">https://t.co/YbU8CwStS9">pic.twitter.com/YbU8CwStS9
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1926119619368038735?ref_src=twsrc%5Etfw">May
24, 2025
में ‘खास नंबर प्लेट्स’ का बढ़ता क्रेज, लाखों खर्च कर रहे वाहन मालिक राजदूत हरीश ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस्लामाबाद की मंशा जल जैसे जीवनदायी संसाधन को लेकर झूठे नैरेटिव फैलाने की है, जबकि वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान खुद लगातार भारत के नागरिक जीवन, धार्मिक सौहार्द और आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता रहा है. भारत की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि उसने हमेशा अंतरराष्ट्रीय संधियों और मानकों का सम्मान किया है, विशेषकर सिंधु जल संधि जैसे संवेदनशील विषयों पर. भारत ने यह भी रेखांकित किया कि यह संधि जल प्रबंधन और साझेदारी का एक सफल उदाहरण रही है, लेकिन पाकिस्तान ने इसे राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश की है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-on-bihar-tour-on-29th-election-brainstorming-with-the-gift-of-development/">पीएम
मोदी 29 को बिहार दौरे पर, विकास की सौगात संग चुनावी मंथन
Leave a Comment