इसे भी पढ़े : एक्ट्रेस">https://lagatar.in/actress-rupali-ganguly-breaks-silence-on-nach-baliye-where-will-not-be-a-part-of-the-show/37645/">एक्ट्रेसदेश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। #CovidVaccine">https://twitter.com/hashtag/CovidVaccine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CovidVaccine
">https://t.co/cwWV5aYT7P">https://t.co/cwWV5aYT7P
https://t.co/cwWV5aYT7P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March">https://twitter.com/AHindinews/status/1371313637038587908?ref_src=twsrc%5Etfw">March
15, 2021
Rupali Ganguly ने Nach Baliye को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा नहीं बनेंगी शो का हिस्सा
मृतकों की संख्या डेढ़ लाख के पार
केंद्रीय">https://main.mohfw.gov.in/hi/department-health-and-family-welfare-directory">केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह आठ बजे आंकडा जारी किया. जारी आंकड़ों के अनुसार, वायरस से और 118 मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गयी. इसे भी देखें :
मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट
देश में पिछले पांच दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जो कुल मामलों का 1.93 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आयी है. वह अब 96.68 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. इसे भी पढ़े :स्कैनिया">https://lagatar.in/scania-bus-scam-wont-eat-i-will-not-eat-gangotri-of-corruption-flowing-under-the-saying/37650/">स्कैनियाबस घोटालाः ना खाउंगा-ना खाने दूंगा कहने वाले के नीचे बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री!
कब कितने कोरोना संक्रमित
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गयी थी. वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गये थे. इसे भी पढ़े :किशनगंज">https://lagatar.in/a-fire-broke-out-in-kishanganjs-house-5-people-of-the-same-family-died/37634/">किशनगंजके घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
रविवार को 7 लाख सैंपल्स की हुई जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 14 मार्च तक 22,74,07,413 सैंपल्स की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी है. इनमें से 7,03,772 सैंपल्स की जांच रविवार को की गयी थी.देश में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 118 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, पंजाब के 20 और केरल के 15 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,58,725 लोगों की वायरस से मौत हो गयी है. इनमें से महाराष्ट्र के 52,861, तमिलनाडु के 12,547, कर्नाटक के 12,390, दिल्ली के 10,941, पश्चिम बंगाल के 10,292, उत्तर प्रदेश के 8,746 और आंध्र प्रदेश के 7,184 लोग थे. इसे भी पढ़े :चार">https://lagatar.in/the-central-government-is-preparing-to-sell-its-stake-in-four-airports/37640/">चारएयरपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार
मंत्रालय के आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से हो रहा मिलान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में लगातार">https://lagatar.in/">लगातारचौथे दिन कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 16,840 पर स्थिर है. इसे भी पढ़े :तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-drunk-young-man-attacked-kamal-haasan-fans-beat-him-fiercely/37616/">तमिलनाडु
: नशे में धुत युवक ने कमल हासन पर किया हमला, प्रशंसकों ने जमकर की पिटाई
Leave a Comment