Sports Desk : केपटाउन में भारतीय टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में दूसरे ही दिन 7 विकेट से हरा दिया. किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत है. जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया.
बता दें कि इससे पहले भारत ने केपटाउन में 6 टेस्ट खेले, जिसमें 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे. भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन केपटाउन में पहली बार जीत मिली है.
बुधवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ था. टॉच जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 23.2 ओवर में ही 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत को अब जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 12वें ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यशस्वी जयसवाल ने 28, रोहित शर्मा ने 17, शुभमन गिल ने 10, विराट कोहली ने 12 और श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाये. साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा, नंद्रे बर्गर और मार्को येन्सन को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पारी भी अचानक से धाराशायी हो गई थी. 153 रन पर पांच विकेट थे और 153 रन पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी. भारत की तरफ से 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये थे.
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से पहली पारी में मो. सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पहली पारी में सिराज ने 6 और बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले थे. वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने 6, मुकेश कुमार ने 2, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला.
एडन मार्करम ने खेली शानदार पारी
जब एक तरफ से साउथ अफ्रीका टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे तो मार्करम ने अकेले पारी को संभाले रखा. मार्करम ने 103 बॉल में 17 चौके और दो छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को न सिर्फ पारी की हार से बचाया, बल्कि मुकाबले में वापस ला दिया. मार्करम की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका भारत को 79 रनों का टारगेट दे पायी. मारर्कम के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. मार्करम के अलावा डेविड बेडिंघम 11 और मार्को येन्सन 11 ही सिर्फ दो अंक तक पहुंच सके. बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
पहली पारी में भारत के ऐसे गिरे विकेट
बुधवार को भारतीय पारी शुरू हुई. भारत ने 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. कगिसो रबाडा ने जायसवाल को बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. रोहित ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेले. 72 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित के रूप में गिरा. रोहित ने 50 बॉल में 39 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके जड़े. इसके बाद भारतीय टीम के भी विकेट लगातार गिरते रहे. शुभमन गिल 36, विराट कोहली 46 रन, श्रेयस अय्यर 0, लोकेश राहुल 8, रवींद्र जडेजा 0, जसप्रीत बुमराह 0, मोहम्मद सिराज 0, प्रसिद्ध कृष्णा 0, मुकेश कुमार 0 पर आउट हुये. भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. साउथ अफ्रीकी की तरफ से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर को 3-3 विकेट मिले.
इसे भी पढ़ें : ईडी की छापेमारी में विनोद सिंह के घर से मिले 25 लाख रुपये नकद, नेताओं और अफसरों के व्हाट्सऐप चैट का डिटेल भी मिले
Leave a Reply