New Delhi : इंडियन ऑयल न्यू दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप रविवार को शानदार अंदाज में संपन्न हुई. 100 से अधिक देशों से आए 2200 से ज्यादा एथलीट्स ने 186 मेडल इवेंट्स में भाग लिया. मेजबान भारत ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 पदक जीते, जिनमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य शामिल रहे.
भारत पहली बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा था और इसके साथ ही वह कतर, यूएई और जापान के बाद चौथा एशियाई देश बन गया जिसने इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया.
नीदरलैंड्स की स्टार एथलीट फ्ल्योर जोंग, जिन्होंने लंबी कूद और 100 मीटर टी64 में दो स्वर्ण जीते, ने कहा कि भारत में मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा. यहां की मेहमाननवाजी, आयोजन और व्यवस्थाएं विश्व स्तरीय हैं.
पैरालंपिक पदक विजेता और प्रशासक दीपा मलिक ने कहा यह भारत में पैरा स्पोर्ट्स का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव रहा है. अब भारत 2036 के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. आज का भारत एक समावेशी और विकसित भारत है.
पैरालंपिक पदक विजेता और कोच अमित सरोहा ने इसे भारत में अब तक का सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय आयोजन बताया. उन्होंने कहा कि अब भारत पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की क्षमता रखता है.
तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन सुमित अंतिल, जिन्होंने जैवलिन थ्रो एफ64 में स्वर्ण जीता, ने कहा कि सरकार की टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टीओपीएस) ने पैरा एथलीट्स के प्रदर्शन में क्रांतिकारी बदलाव किया है.
जर्मनी के लॉन्ग जम्पर मार्कस रेम, कनाडा के शॉट पुट चैंपियन ग्रेग स्टीवर्ट और अमेरिका के लॉन्ग जम्पर डेरेक लोसीडेंट ने भी भारत की मेहमाननवाजी और आयोजन की खुलकर प्रशंसा की.
भारत की पैरा स्पोर्ट्स में सफलता लगातार बढ़ रही है. दुबई 2019 में 9 पदक, पेरिस 2023 में 10 पदक और कोबे 2024 में 17 पदक जीतने के बाद, इस बार दिल्ली में भारत ने 22 पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया.
पैरालंपिक खेलों में भी भारत का सफर शानदार रहा है 2004 एथेंस में 2 पदक से शुरू होकर, 2016 रियो में 4 पदक, 2020 टोक्यो में 19 पदक और 2024 पेरिस में 29 पदक जीते.
नई दिल्ली में आयोजित डब्ल्यूपीएसी 2025 ने भारत की खेल आयोजन क्षमता को विश्व स्तर पर नई पहचान दी है. खिलाड़ियों, कोचों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के मुताबिक, भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह न केवल पैरा स्पोर्ट्स में नई ऊँचाइयों को छू रहा है बल्कि भविष्य में बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए भी पूरी तरह तैयार है.
Leave a Comment