में ग्रामीणों ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला के खिलाफ किया प्रदर्शन
जयपाल सिंह मुंडा के जीवन और विचारों को याद किया
सम्मलेन के पहले सत्र में प्रतिभागियों ने मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के जीवन और विचारों को याद किया. इस विषय पर जाने माने लेखक अश्विनी पंकज ने जयपाल सिंह मुंडा के विचारों तथा योगदान को साझा किया. वहीं पहले दिन भारत में लोकतंत्र की स्थिति और आगे की राह पर चर्चा की गयी. प्रसिद्ध आदिवासी कार्यकर्ता और लेखक ग्लैडसन डुंगडुंग ने तर्क दिया कि भारत में वास्तविक लोकतंत्र नहीं हैं. लोकतंत्र एक मिथक है, उन्होंने कहा कि अब भी आदिवासियों को हीन नागरिक के रूप में माना जाता है और उन्हें मौलिक अधिकारों से वंचित किया जाता है. इसे भी पढ़ें -ड्रग">https://lagatar.in/drug-case-aryan-khan-gets-one-days-custody-all-three-accused-will-spend-the-night-in-ncb-office/">ड्रगकेस: आर्यन खान को एक दिन की कस्टडी, तीनों आरोपी NCB दफ्तर में ही गुजारेंगे रात
लोकतांत्रिक अधिकारों के सिकुड़ने के बारे में बात की
उन्होंने बताया कि संविधान भी एक ऐसी संविधान सभा द्वारा बनायी गयी थी, जहां 70 प्रतिशत से अधिक सदस्य ऊंची जातियों के थे, इसलिए हम यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि यह वंचित समूहों के हितों की रक्षा करेगा. पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) की महासचिव कविता श्रीवास्तव ने कुछ सप्ताह पहले फादर स्टेन स्वामी की संस्थागत हत्या के प्रतीक लोकतांत्रिक अधिकारों के सिकुड़ने के बारे में बात की. उन्होंने प्रतिभागियों को पेगासस द्वारा सरकार की बढ़ती निगरानी की भी चेतावनी दी. दयामणि बारला, जिन्होंने झारखंड में विस्थापन और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े कई अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई, ने इन जनविरोधी ताकतों के खिलाफ राजनीतिक रूप से एकजुट होने की आवश्यकता के बारे में बताया. इसे भी पढ़ें -कीनन">https://lagatar.in/two-positives-found-today-keenan-stadium-from-10-am-to-10-pm/">कीननस्टेडियम में अब कल से सुबह 10 से रात 10 बजे तक लगेगा टीका, आज दो पॉजिटिव मिले
प्रतिभागियों ने उठाये कई सवाल
अगले सत्र का नेतृत्व झारखंड जनाधिकार महासभा की युवा शाखा ने किया. आशुतोष तिर्की, दीपक रंजीत, गुंजल इकिर मुंडा, प्रियंका सोरेन और अन्य ने झारखंड के युवाओं की बेरोजगारी, पहचान, यौन हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य जैसी विभिन्न चिंताओं के बारे में बात की. प्रस्तुतियों के बाद एक जीवंत चर्चा हुई क्योंकि प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक संस्थानों की विश्वसनीयता, झारखंड के आर्थिक भविष्य और अन्य मामलों के बारे में कठिन सवाल उठाए. इसे भी पढ़ें -संत">https://lagatar.in/osf-sisters-celebrate-the-feast-of-saint-francis-of-assisi-in-st-lukes-church/">संतलूकस चर्च में ओएसएफ धर्म बहनों ने मनाया असीसी के संत फ्रांसिस का पर्व
प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर किया गया विर्मश
2 अक्तूबर को झारखंड में श्रमिकों के अधिकारों, किसानों के आंदोलन, स्वशासन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर जीवंत सत्रों के साथ जारी रहा. कुमार चंद्र ने बताया कि कैसे झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों, जैसे कि इसके जल संसाधनों पर कॉरपोरेट घरानों द्वारा छापा मारा जा रहा हैं, जबकि स्थानीय निवासियों को इन साधनों से वंचित् छोड़ दिया गया हैं. वर्किंग पीपुल्स चार्टर के समन्वयक चंदन कुमार ने झारखंड में प्रवासी श्रमिकों के संघ के गठन के लिए तर्क दिया. झारखंड में नरेगा वॉच के समन्वयक जेम्स हेरेन्ज ने बताया कि कैसे नरेगा श्रमिकों के लिए रांची या जमशेदपुर के श्रमिक अड्डा में खुद को दैनिक आधार पर बेचने से बचने का एक अवसर हैं. लातेहार में भीम आर्मी के रमेश जाटव ने अपने संगठनों के काम की बात की और झारखंड के युवाओं से इसमें शामिल होने की अपील की. घरेलू कामगार संघ की पूनम होरो ने घरेलू कामगारों की दुर्दशा के बारे में बात की और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें -आनंदपुर:">https://lagatar.in/anandpur-29-cattle-killed-by-lightning-in-tree-oat-to-escape-rain/">आनंदपुर:बारिश से बचने के लिए पेड़ की ओट में गए 29 मवेशियों की वज्रपात से मौत
Leave a Comment