Bengaluru : UPA नहीं अब INDIA बोलो. बेंगलुरु से यह बड़ी खबर आयी है. विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में तय किया गया है कि उनके गुट का नामनया नाम INDIA होगा. बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था. बेंगलुरु में जुटे तमाम विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे. INDIA का फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | JD(U)’s Nitish Kumar, JMM’s Hemant Soren and DMK’s MK Stalin after attending the recently concluded joint opposition meeting in Bengaluru pic.twitter.com/xsFPtR3Xi8
— ANI (@ANI) July 18, 2023
#WATCH | “There are two sides to everything – negative and positive…The meeting is to discuss the current situation in the country created by the present Government,” says Jharkhand CM & JMM executive president Hemant Soren
(Video: Congress) pic.twitter.com/cuI7Z5BeJE
— ANI (@ANI) July 18, 2023
#WATCH | “This is a good, fruitful meeting. Constructive decision will be taken…Today what we discussed, the outcome after this may be good for the people of this country,” says West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee
(Video: Congress) pic.twitter.com/FHcxE29cr3
— ANI (@ANI) July 18, 2023
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal says, “…PM Modi got a chance to rule the country for the last ten years and he has made a complete mess of almost every sector in the country. He has created hatred amongst the people, the economy is in shambles,… pic.twitter.com/wSnv2lVnmn
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कल रात की बैठक में सभी दलों से नाम सुझाने के लिए कहा गया था आज की बैठक में इस विषय पर मंथन हुआ. मंथन के बाद आम सहमति से INDIA नाम रखा गया.
भाजपा सरकार में देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है
विपक्ष के कई नेताओं ने आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बैठक का मकसद देश, लोकतंत्र और संविधान बचाना है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा सरकार में देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की अवधारणा की रक्षा करने की जरूरत है. देश के 26 विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने यहां 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए गठबंधन के नाम, रूपरेखा और साझा एजेंडे तय करने के बारे में चर्चा की.
ममता बनर्जी. सीताराम येचुरी ने कहा, आज की बैठक महत्वपूर्ण रही
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बैठक रचनात्मक होगी तथा इसका नतीजा देश के लिए अच्छा रहेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश में जो हालात बनाये गये हैं, उसको लेकर आज की बैठक महत्वपूर्ण है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि विपक्षी दलों की रक्षा करना महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देश पर चौतरफा हमला किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने लोगों के दिलों में नफरत पैदा कर दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 10 साल शासन करने का मौका मिला और इस दौरान तकरीबन हर क्षेत्र में परेशानी पैदा हुई है. उन्होंने दावा किया, प्रधानमंत्री ने लोगों के दिलों में नफरत पैदा कर दी, अर्थव्यवस्था चरमरा गयी, महंगाई चरम पर है और हर क्षेत्र में बेरोजगारी है. केजरीवाल ने कहा कि समय आ गया है कि अब भारत के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से मुक्ति मिले. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘यह बैठक देश के लिए जरुरी है. हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है.
नरेन्द्र मोदी सरकार की विदाई करनी है
इससे पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अब नरेन्द्र मोदी सरकार की विदाई करनी है. तेजस्वी यादव ने कहा, देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए हम एकजुट हुए हैं. देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश और जनता को बचाने के लिए यह बैठक जरूरी है.
देश की दो-तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ
दावा किया कि आज के समय में देश की दो-तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम हर गलत चीज के खिलाफ एकजुट रुख अपनाएं. संविधान नष्ट हो गया है, धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना कमजोर हो गया है.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘आज हमारे देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
Leave a Reply