Search

कोरोना त्रासदी के बाद विश्व में मजबूती से उभरा भारत- संजय सेठ

Ranchi: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला कार्यालय के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में बजट पर चर्चा की गई. इसमें आम बजट 2021-22 पर चर्चा के दौरान मुख्य वक्ता रांची सांसद संजय सेठ ने कहा की कोरोना काल में पूरे विश्व की विकसित अर्थव्यवस्था धराशाई हो गई.  लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों और सटीक कदम के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर आने में सफल हो रही है. कोरोना काल में भारत ने साबित किया कि हमारी वैज्ञानिक तथा चिकित्सीय शोध प्रणाली बहुत मजबूत है. जिसका परिणाम है कि आज दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन भारत ने उपलब्ध कराई. जिसको लेने के लिए पूरी दुनिया के लगभग 100 देश कतार में हैं. कोरोना काल के दौरान पूरे भारतवर्ष में 80 करोड़ लोगों को लगातार">http://lagatar.in">लगातार

छह महीने तक मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया. इसे भी पढ़ें- मधुपुर">https://lagatar.in/madhupur-assembly-jmm-and-bjp-have-been-defeating-each-other-in-elections/27456/">मधुपुर

विधानसभाः चुनाव में झामुमो और भाजपा एक-दूसरे को देते रहे हैं पटखनी

भारत अन्य देशों के लिए मिशाल

जरूरतमंदों को मुफ्त में खाना और अनाज उपलब्ध कराने में भारत दुनिया भर में मिसाल है. सेठ ने आगे कहा कि करोना काल के बाद जहां पूरा देश इस बात के लिए तैयार था की इस बजट में अतिरिक्त भार पड़ेगा.  उस वक्त ऐसे बजट का आना जिसमें कोई अतिरिक्त भार नहीं होने के कारण भारत के सभी सेक्टर में खुशी की लहर दौड़ गई. जिसका सीधा परिणाम भारतीय शेयर बाजार ने अभूतपूर्व चढ़ाव के रूप में देखने को मिला. उन्होने कहा कि इस बजट से झारखंड को भी काफी फायदा होगा. एकलव्य स्कूल, सैनिक स्कूल और रेलवे की सुविधा झारखंड को मिलने की उम्मीद है.

वोकल फोर लोकल-  के के गुप्ता

आम बजट पर चर्चा के दौरान रांची महानगर जिलाध्यक्ष केके गुप्ता ने अपने संबोधन में इस बजट को आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन मिलेगा जो कि निकट भविष्य में सुखद परिणाम देगा. यह बजट भारत को आंतरित तौर पर मजबूत करने में सफल साबित होगा. चर्चा में मौजूद विशिष्ट अतिथि और विशेषज्ञ सीए जेके शर्मा ने बजट से संबंधित लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा विस्तृत तौर पर बजट के शुभ प्रभावों को बताया. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp