भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट : खेल जारी, 159 रन पर इंग्लैंड के दो विकेट गिरे

Leeds : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी 78 रन के जवाब में दो विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिये हैं. दूसरे दिन इंग्लैंड के आरंभिक बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने कल के 120 रनों से आगे खेल की शुरुआत की. शमी ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और रोरी बर्न्स को 61 रनों पर चलता किया. उसके बाद जडेजा ने हसीब हमीद को बोल्ड कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. कल भारत की पहली पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. 30 रन के अंदर उसकी तीन विकेट गिर गये थे। कप्तान विराट कोहली भी सात रन के स्कोर पर आउट हो गये थे. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 78 रन पर आउट हो गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment