Ranchi : मोरहाबादी मैदान में 28 अप्रैल से 8 मई तक इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर लगेगा. इसका आयोजन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जाने वाला है. लोग दोपहर एक बजे से रात्रि नौ बजे तक फेयर का आनंद ले सकते हैं. इंट्री फी के तौर पर 20 रुपये लगेगा. ट्रेड फेयर की तैयारियों पर चर्चा के लिए मंगलवार को चेंबर भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में अंतिम बार इस फेयर का आयोजन किया गया था. कोविड महामारी के कारण तीन वर्षों तक इस फेयर का आयोजन संभव नहीं हो सका. इस बार वृहद् स्तर पर ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों व उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. फेयर में स्टॉल लगाने और स्पॉसरशिप के ईच्छुक व्यापारी व उद्यमी ट्रेड फेयर कमिटी से संपर्क कर सकते हैं. चेंबर सदस्यों को स्टॉल लगाने में आकर्षक छूट दी जायेगी.
9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट का प्रदर्शन दिखेगा
ट्रेड फेयर कमिटी के चेयरमैन विक्रम चौधरी और गौरव अग्रवाल ने बताया कि थाइलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत 9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट का प्रदर्शन एयरकंडीशंड हैंगर में देखने को मिलेगा. फेयर में झारखंड सरकार के साथ ही कई अन्य राज्यों के सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के अमिताभ घोष ने बताया कि फेयर में कुल 350 स्टॉल, 8 बिजनेस हैंगर, 1 फूड कोर्ट रहेगा. 3×2 के स्टॉल की कीमत 60 हजार तथा 3×3 स्टॉल की कीमत 90 हजार रुपये निर्धारित की गई है. फेयर में लोगों के इंटरटेनमेंट के साथ ही बच्चों के लिए फन एक्टिविटी जैसे कार्यक्रमों पर भी विचार किया जा रहा है. फेयर में होम एंड डेकोर, फाइनेंस, फर्नीचर एण्ड इंटिरियर, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स एण्ड हैंडलूम के 1 लाख से अधिक यूनिक प्रोडक्ट प्रदर्शित किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – विशेषाधिकार समिति की बैठक में 4 मामलों पर हुई सुनवाई
[wpse_comments_template]