Search

धनबाद में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड ग्रैंड ट्रेड फेयर 4 मार्च से

Dhanbad : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन कोयलांचल में उद्योग एवं व्यवसाय के विकास को कृतसंकल्प है. उद्योगों की स्थापना के लिए पहल हो अथवा उनके रास्ते आ रही अडचनों को दूर करने का प्रयास तथा कोयलांचल में उद्योगों एवं व्यवसाय को सुगम बनाने के प्रयासों में लगातार अग्रसर भूमिका निभा रहा है. इसी क्रम में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन आगामी 4 से 14 मार्च तक धनबाद में किया जाएगा.

 उद्योगों को मिलेगा नया बाजार

फेयर संयुक्त रूप से झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन एवं सी सी जी मार्केटिंग, कोलकाता द्वारा किया जाएगा. पूर्ण रूप से वातानुकूलित यह ट्रेड फेयर स्टेट ऑफ़ आर्ट डिजाइन के साथ यहां के उद्योगों को एक बाज़ार उपलब्ध कराने सहित स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार से समन्वय स्थापित का माध्यम भी बनेगा.

15 से अधिक देशों के स्टॉल होंगे

इसी सन्दर्भ में 14 दिसंबर को स्थानीय यूनियन क्लब में एक एओआई पर जिटा की तरफ से अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा तथा सीसीजी मार्केटिंग की तरफ से चंदन बनर्जी तथा अरिंदम चटर्जी ने हस्ताक्षर किये. कोविड प्रोतोकॉल के अनुपालन की व्यवस्था एवं सरकारी निर्देश का अनुपालन ट्रेड फेयर में सुनिश्चित किया जाएगा. धनबाद में अपनी तरह का यह पहला ट्रेड फेयर है, जिसमें  थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अफ़ग़ानिस्तान एवं अन्य देशों के लगभग 15 से अधिक स्टॉल होंगे. पूरे ट्रेड फेयर में 150 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे.

  जीटा के सदस्यों को प्राथमिकता

कोयलांचल के उद्योगों एवं जिटा सदस्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. अध्यक्ष अमितेश सहाय ने इसे नयी शुरुआत बताया तथा महासचिव राजीव शर्मा ने  कहा कि ट्रेड फेयर कोयलांचल में उद्योगों एवं व्यवसाय के लिए नयी संभावनाओं का माध्यम बनेगा. उद्योग एवं व्यवसाय के सुदृढ़ होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बैठक में अतुल डोकानिया, अमन सिंह, राजीव घोष भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8baccused-released-on-bail-by-depositing-rs-20-lakh/">जामताड़ा

: 20 लाख रुपए जमा कर साइबर आरोपी छूटा जमानत पर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp