Search

मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक मजबूत वैश्विक शक्ति है : डॉ प्रदीप वर्मा

Kharsawan : भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा खरसावां के आकर्षणी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के तहत आज तीसरे और अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. डॉ प्रदीप वर्मा ने "2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन" विषय पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद का भारत एक नया भारत है. मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक मजबूत वैश्विक शक्ति है. भारत की बात आज पूरी दुनिया सुन रही है. आज भारत दुनिया की सबसे उभरती हुई ताकत है. ऐसी परिस्थिति आगे भी बनी रहे और भारत विश्व गुरु बने इसके लिये आवश्यक है भारतीय जनता पार्टी सत्ता में बनी रहे. यह काम भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही संभव है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KHARSAWAN-BJP-SAMELLAN-11-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत

में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी ने "मीडिया के व्यवहार और उपयोग" विषय पर संबोधित किया. सोशल मीडिया के उपयोग के विषय पर प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को समझाया. अंत में जिला के संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में "भारत का वैश्विक परिदृश्य" विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रशिक्षण सत्र में जिलाध्यक्ष विजय महतो, खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सोय, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, सरायकेला नगर परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, शकुंतला माहली, गणेश माहली, रमेश हांसदा, ठाकुर दास महतो, राकेश सिंह, मधुसूदन गोराई, प्रदीप सिंहदेव, राकेश मिश्रा, लाल सिंह सोय, दुलाल स्वांसी, नयन नायक, ललन शुक्ला, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, संजय सरदार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp