alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी ने "मीडिया के व्यवहार और उपयोग" विषय पर संबोधित किया. सोशल मीडिया के उपयोग के विषय पर प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को समझाया. अंत में जिला के संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में "भारत का वैश्विक परिदृश्य" विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रशिक्षण सत्र में जिलाध्यक्ष विजय महतो, खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सोय, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, सरायकेला नगर परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, शकुंतला माहली, गणेश माहली, रमेश हांसदा, ठाकुर दास महतो, राकेश सिंह, मधुसूदन गोराई, प्रदीप सिंहदेव, राकेश मिश्रा, लाल सिंह सोय, दुलाल स्वांसी, नयन नायक, ललन शुक्ला, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, संजय सरदार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment