Search

भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा, हमसे आगे बस अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी

NewDelhi : भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. जान लें कि भारत अब अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जिस ब्रिटेन का कभी भारत गुलाम रहा, उसे पीछे छोड़ हम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आये हैं. पिछले 10 वर्षों में भारतीय इकोनॉमी ने 11वें पायदान से यहां तक(पांचवें) का सफर तय किया है. भारत लंबे समय से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है. इसे भी पढ़ें : अगस्त">https://lagatar.in/1-14-lakh-crore-refund-to-one-lakh-crore-taxpayers-till-august-if-you-do-not-get-refund-then-do-this-work/">अगस्त

तक एक लाख करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.14 लाख करोड़ रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो करें ये काम

दुनिया भर में मंदी की आशंका है, अर्थव्यवस्थाओं का आकार सिकुड़ रहा है

जिस समय दुनिया भर में मंदी की आशंका है और अर्थव्यवस्थाओं का आकार सिकुड़ रहा है, उस समय में भी हमारी ग्रोथ रेट दोहरे अंकों में रही है. वर्ष 2021 के अंतिम तीन माह में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत ने विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का श्रेय हासिल किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) आंकड़ों के अनुसार, यह केलकुलेशन यूएस डॉलर पर आधारित है. इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-debt-on-india-more-than-foreign-exchange-reserves-borrowing-is-620-7-billion/">विदेशी

मुद्रा भंडार से ज्यादा भारत पर विदेशी कर्ज, 620.7 अरब डॉलर है उधार

इंटरनेशनल रैंकिंग में ब्रिटेन की यह गिरावट नये प्रधानमंत्री के लिए चुनौती होगी

कहा जा रहै है कि इंटरनेशनल रैंकिंग में ब्रिटेन की यह गिरावट नये प्रधानमंत्री के लिए चुनौती होगी. कंजरवेटिव पार्टी के सदस्‍य सोमवार को बोरिस जॉनसन का उत्‍तराधिकारी चुनेंगे. विदेश मंत्री लिज ट्रुज द्वारा इस रेस में भारतीय मूल के मंत्री ऋषि सुनक को पीछे छोड़ने की संभावना है. ब्रिटेन का भावी पीएम चार दशकों में सबसे तेज मुद्रास्फीति और मंदी के बढ़ते जोखिमों का सामना करने वाले देश(ब्रिटेन) को संभालेगा. बैंक ऑफ इंग्‍लैंड की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है कि यह दौर 2024 तक जारी रह सकता है.

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के इस वर्ष 7 फीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान  

इसके बरक्स भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के इस वर्ष 7 फीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान है. अंतरराष्‍ट्रीस मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अपने पूर्वानुमान बताते हैं कि भारत इस साल सालाना आधार पर डॉलर के मामले में यूके से आगे निकल गया है और अब वह केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से ही पीछे है. एक दशक में भारत की यह उछाल उल्‍लेखनीय है. एक दशक पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में 11वें क्रम पर थे जबकि यूके पांचवें नंबर पर था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp