राहुल द्रविड़ ने निचले क्रम की बल्लेबाजी की मजबूती पर दिया जोर
कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-3 की हार के बाद निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने पर जोर दिया. भारत इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार के साथ उतरा जिससे उसकी निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई. ऑलराउंडर अक्षर पटेल 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. सीरीज के निर्णायक मैच में भारत डेथ ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाया. भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 165 रन बनाए जिसे वेस्टइंडीज ने दो ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर दी. इसे भी पढ़ें :जुलाई">https://lagatar.in/%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a5%e0%a5%8b%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a6/">जुलाईमाह में थोक महंगाई दर -4.12% से बढ़कर -1.36% पर पहुंची
बल्लेबाजी में गहराई जरूरी : राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि यहां जो टीम हमने उतारी थी, उससे हमें वह छूट नहीं मिली जिससे कि हम टीम संयोजन में बदलाव कर सकें. लेकिन मेरा मानना है कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें हम बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में गहराई लाना ऐसा ही एक क्षेत्र है जिस पर हम काम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपनी तरफ से हर संभव सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन निश्चित तौर पर यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम गौर कर सकते हैं. हम अपनी गेंदबाजी को कमजोर नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी बल्लेबाजी में कुछ गहराई रहे. इसके विपरीत वेस्टइंडीज की टीम में ऑलराउंडर की भरमार है और अलजारी जोसेफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-gomiyas-freedom-fighters-became-immortal-by-fighting-for-freedom/">बेरमो: आजादी की लडाई लड़कर अमर हो गए गोमिया के स्वतंत्रता सेनानी
Leave a Comment